Question :

महोदया किसका प्राचीन नाम है?


A) इलाहाबाद
B) कन्नौज
C) खजुराहो
D) झाँसी

Answer : B

Description :


हर्षवर्धन के काल में कन्नौज की समृद्धि व महत्त्व चरम पर थी। उस समय कन्नौज 'नगर महोदय श्री' कहलाता था। हर्षकाल में कन्नौज में अनेक संघालय थे जिसमें 10,000 भिक्षु रखते थे। इसके अलावा लगभग दो सौ देवी-देवताओं के मंदिर भी थे।


Related Questions - 1


मित्र उपाधि वाले राजाओं के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) आगरा
B) कन्नौज
C) अहिच्छत्र
D) अतरंजीखेड़ा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रों में शामिल है?


A) फिरोजाबाद
B) कानपुर
C) नोएडा
D) सिंगरौली

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में राज्य के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति कौन होता है?


A) मुख्यमंत्री
B) मुख्य सचिव
C) राज्यपाल
D) विधान सभा अध्यक्ष

View Answer

Related Questions - 5


ऊपरी गंगा नहर का निर्माण कब हुआ?


A) 1840-54 ई.
B) 1850-60 ई.
C) 1855-65 ई.
D) 1870-75 ई.

View Answer