Question :

सर्वाधिक वाष्पोत्सर्जन होता है


A) समोद्भिद पौधों में
B) जलोद्भिदों में
C) मरुद्भिदों में
D) शैवालीय कोशिकाओं में

Answer : C

Description :


मरूद्भिद पादपों में सर्वाधिक वाष्पोत्सर्जन होता है, जिसे कम करने के लिए इन पादपों में पत्तियाँ काँटों में रूपांतरित हो जाती हैं|


Related Questions - 1


पादपों में वाष्पोत्सर्जन किसके द्वारा होता है?


A) तना
B) रन्ध्र
C) मूलरोम
D) पुष्पकलियाँ

View Answer

Related Questions - 2


10 किग्रा की वस्तु जब भूमि से 7 मी की ऊँचाई पर हो, तब इसमें ऊर्जा कितनी होती है? (दिया गया है g = 9.8 मी/से)


A) 686 जूल
B) 588 जूल
C) 528 जूल
D) 520 जूल

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?


A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक

View Answer

Related Questions - 4


कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से


A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता हमेशा होती है।


A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer