कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से
A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय बल प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से कम होती है, क्योंकि उपग्रह की इस स्थिति में पृथ्वी का गुरुत्वीय प्रभाव इसके अभिकेन्द्र बल से सन्तुलित होता है| इसलिए कार्य केवल उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए किया जाता है (गुरुत्व बल के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया जाता है)|
Related Questions - 1
‘एथलीट्स फुट’ रोग का कारण होता है
A) जीवाणु संक्रमण
B) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)
C) विषाणु (वाइरस)
D) कवक (फंगस)
Related Questions - 2
11 वोल्ट के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं के बीच 4 कूलॉम के आवेश को प्रवाहित करने में कितना काम किया जाता है?
A) 11 जूल
B) 3 जूल
C) 48 जूल
D) 44 जूल
Related Questions - 3
जिस प्लास्टिक बहुलक से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है
A) पॉलियूरिथेन
B) पॉलिस्टाइरीन
C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
D) टेफ्लॉन
Related Questions - 4
मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध \(44×10^{-8}\) ओम-मी है| इसके 2 मी लम्बे तथा \(2.2×10^{-6}\) मी\(^{2}\) परिच्क्षेद क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध होगा|
A) 0.3 ओम
B) 0.4 ओम
C) 0.5 ओम
D) 0.6 ओम
Related Questions - 5
पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती हैं ?
A) विद्युत-चुम्बकीय तरंगें
B) अनुप्रस्थ तरंगें
C) अनुदैर्ध्य तरंगें
D) दे-ब्रोग्ली तरंगें