कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से
A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय बल प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से कम होती है, क्योंकि उपग्रह की इस स्थिति में पृथ्वी का गुरुत्वीय प्रभाव इसके अभिकेन्द्र बल से सन्तुलित होता है| इसलिए कार्य केवल उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए किया जाता है (गुरुत्व बल के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया जाता है)|
Related Questions - 2
मानव शरीर के परिसंचरण तंत्र का अध्ययन कहलाता है
A) एन्जियोलॉजी
B) ऑर्थोलॉजी
C) एन्थोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किसी सुनिश्चित क्षेत्र में सम्पूर्ण अन्योन्य क्रिया करते प्राणी (जन्तु) और पादप क्या कहलाते हैं ?
A) जनसंख्या
B) जीवोम (बायोम)
C) समुदाय
D) जाति
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वृषण के द्वारा किस हॉर्मोन का स्राव होता है?
A) टेस्टोस्टेरॉन
B) प्रोजेस्टेरॉन
C) थायरॉक्सिन
D) जिबरेलिन