कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से
A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय बल प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से कम होती है, क्योंकि उपग्रह की इस स्थिति में पृथ्वी का गुरुत्वीय प्रभाव इसके अभिकेन्द्र बल से सन्तुलित होता है| इसलिए कार्य केवल उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए किया जाता है (गुरुत्व बल के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया जाता है)|
Related Questions - 1
प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि
A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है
Related Questions - 2
उन तत्त्वों को क्या कहा जाता है, जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?
A) समस्थानिक
B) समावयवी
C) समभार परमाणु
D) अपररूप
Related Questions - 4
गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) हाइड्रोजन सल्फाइड
D) मेथेन