Question :
A) 1 न्यूटन
B) 2 न्यूटन
C) 4 न्यूटन
D) 3 न्यूटन
Answer : A
एक वस्तु जिसका द्रव्यमान 10 किग्रा है, 1 मी/से के वेग से चल रही है। इसे 10 सेकंड में रोकने के लिए कितना बल लगाना होगा?
A) 1 न्यूटन
B) 2 न्यूटन
C) 4 न्यूटन
D) 3 न्यूटन
Answer : A
Description :
दिया है, वस्तु का द्रव्यमान, (m) = 10 किग्रा
वस्तु का वेग, (v) = 1 मी/से
वस्तु का प्रारंभिक वेग (u) = 0
तथा समय (t) = 10 सेकंड
न्यूटन के गति के द्वितीय नियम से,
\(F = \frac{m(v - u)}{t} = \frac{10(1-0)}{10} = 1\) न्यूटन
Related Questions - 1
जिस प्लास्टिक बहुलक से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है
A) पॉलियूरिथेन
B) पॉलिस्टाइरीन
C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
D) टेफ्लॉन
Related Questions - 2
प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि
A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है
Related Questions - 3
दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?
A) हाइड्रोमीटर
B) लैक्टोमीटर
C) स्टैलाग्मोमीटर
D) थर्मामीटर
Related Questions - 4
डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
A) ध्वनि का व्यतिकरण
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का अपवर्तन
D) ध्वनि का अध्यारोपण
Related Questions - 5
ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है
A) स्टेनलेस स्टील
B) मृदु इस्पात
C) कठोर स्टील
D) नर्म लोहा