Question :

एक वस्तु जिसका द्रव्यमान 10 किग्रा है, 1 मी/से के वेग से चल रही है। इसे 10 सेकंड में रोकने के लिए कितना बल लगाना होगा?


A) 1 न्यूटन
B) 2 न्यूटन
C) 4 न्यूटन
D) 3 न्यूटन

Answer : A

Description :


दिया है, वस्तु का द्रव्यमान, (m) = 10 किग्रा

वस्तु का वेग, (v) = 1 मी/से

वस्तु का प्रारंभिक वेग (u) = 0

तथा समय (t) = 10 सेकंड

 

न्यूटन के गति के द्वितीय नियम से, 

   \(F = \frac{m(v - u)}{t} = \frac{10(1-0)}{10} = 1\) न्यूटन


Related Questions - 1


शैक (लाइकेन) है


A) परजीवी
B) रसायनस्वपोषी
C) अपघटक
D) सहजीवी

View Answer

Related Questions - 2


हीमोग्लोबिन क्या होता है?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) वसा
D) विटामिन

View Answer

Related Questions - 3


प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि


A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है

View Answer

Related Questions - 4


गैस का घनत्व अधिकतम होता है


A) कम तापमान, कम दाब पर
B) कम तापमान, उच्च दाब पर
C) उच्च तापमान, कम दाब पर
D) उच्च तापमान, उच्च दाब पर

View Answer

Related Questions - 5


11 वोल्ट के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं के बीच 4 कूलॉम के आवेश को प्रवाहित करने में कितना काम किया जाता है?


A) 11 जूल
B) 3 जूल
C) 48 जूल
D) 44 जूल

View Answer