Question :

एक वस्तु जिसका द्रव्यमान 10 किग्रा है, 1 मी/से के वेग से चल रही है। इसे 10 सेकंड में रोकने के लिए कितना बल लगाना होगा?


A) 1 न्यूटन
B) 2 न्यूटन
C) 4 न्यूटन
D) 3 न्यूटन

Answer : A

Description :


दिया है, वस्तु का द्रव्यमान, (m) = 10 किग्रा

वस्तु का वेग, (v) = 1 मी/से

वस्तु का प्रारंभिक वेग (u) = 0

तथा समय (t) = 10 सेकंड

 

न्यूटन के गति के द्वितीय नियम से, 

   \(F = \frac{m(v - u)}{t} = \frac{10(1-0)}{10} = 1\) न्यूटन


Related Questions - 1


यदि किसी कण को वेग-समय ग्राफ y = mt + c द्वारा निरूपित हो, तो कण चल रहा है


A) एकसमान चाल के साथ
B) एकसमान वेग के साथ
C) एकसमान त्वरण के साथ
D) परिवर्ती त्वरण के साथ

View Answer

Related Questions - 2


वृषण के द्वारा किस हॉर्मोन का स्राव होता है?


A) टेस्टोस्टेरॉन
B) प्रोजेस्टेरॉन
C) थायरॉक्सिन
D) जिबरेलिन

View Answer

Related Questions - 3


आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?


A) ज्वररोधी
B) पीड़ाहारी
C) पूर्तिरोधी
D) संज्ञाहारी (निश्चेतक)

View Answer

Related Questions - 4


वैद्युत आवेश का SI मात्रक है


A) ऐम्पियर
B) कूलॉम
C) ई एस यू
D) केल्विन

View Answer

Related Questions - 5


इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 वाले उदासीन परमाणु का वर्ग होगा


A) तीन (3)
B) चार (4)
C) पाँच (5)
D) आठ (8)

View Answer