Question :

सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?


A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक

Answer : C

Description :


सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग सभी जलवायवीय कारक हैं| ये सभी संगठित होकर जलवायु का निर्माण करते हैं| इन्हीं घटकों में भिन्नता के आधार पर अलग-अलग स्थानों की जलवायु में भिन्नता होती है|


Related Questions - 1


किसी तरंग की तीव्रता

 

I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |

II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |

III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |


A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं

View Answer

Related Questions - 2


‘एथलीट्स फुट’ रोग का कारण होता है


A) जीवाणु संक्रमण
B) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)
C) विषाणु (वाइरस)
D) कवक (फंगस)

View Answer

Related Questions - 3


पुंकेसर में एक लम्बी वृन्त जैसी संरचना कहलाती है


A) पराग कण
B) वर्तिका
C) पुंतन्तु
D) जायांग

View Answer

Related Questions - 4


जिंक को आयरन (II) सल्फेट के विलयन में डालने पर प्राप्त उत्पाद किस रंग का होता है?


A) लाल
B) पीला
C) रंगहीन
D) काला

View Answer

Related Questions - 5


उन तत्त्वों को क्या कहा जाता है, जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?


A) समस्थानिक
B) समावयवी
C) समभार परमाणु
D) अपररूप

View Answer