Question :

सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?


A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक

Answer : C

Description :


सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग सभी जलवायवीय कारक हैं| ये सभी संगठित होकर जलवायु का निर्माण करते हैं| इन्हीं घटकों में भिन्नता के आधार पर अलग-अलग स्थानों की जलवायु में भिन्नता होती है|


Related Questions - 1


एक विद्युत बल्व पर 240 वोल्ट, 60 वाट अंकित है, तो उसके तन्तु का प्रतिरोध होगा


A) 1440 ओम
B) 1920 ओम
C) 960 ओम
D) 1200 ओम

View Answer

Related Questions - 2


मोटर गाड़ियों में साइड की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त दर्पण होता है।


A) उत्तल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) समतल दर्पण
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?


A) घनत्व
B) सौर विकिरण की तीव्रता
C) भूकम्प की तीव्रता
D) उच्च तापमान

View Answer

Related Questions - 4


किसी सुनिश्चित क्षेत्र में सम्पूर्ण अन्योन्य क्रिया करते प्राणी (जन्तु) और पादप क्या कहलाते हैं ?


A) जनसंख्या
B) जीवोम (बायोम)
C) समुदाय
D) जाति

View Answer

Related Questions - 5


कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से


A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer