Question :

सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?


A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक

Answer : C

Description :


सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग सभी जलवायवीय कारक हैं| ये सभी संगठित होकर जलवायु का निर्माण करते हैं| इन्हीं घटकों में भिन्नता के आधार पर अलग-अलग स्थानों की जलवायु में भिन्नता होती है|


Related Questions - 1


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?


A) हाइड्रोमीटर
B) लैक्टोमीटर
C) स्टैलाग्मोमीटर
D) थर्मामीटर

View Answer

Related Questions - 3


छुईमुई (Mimosa pudica) के पादप को स्पर्श करने से उत्पन्न होने वाली गति है


A) प्रकाशानुकुंचन
B) कम्पानुकुंचन
C) तापानुकुंचन
D) निशानुकुंचन

View Answer

Related Questions - 4


दौड़ के दौरान धावक का गुरुत्व केन्द्र होता है


A) उसके पैरों के आगे
B) उसके पैरों के पीछे
C) शरीर के मध्य में
D) शरीर के बाईं ओर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसके द्वारा पीयूष ग्रंथि से हॉर्मोन के रिसाव को नियन्त्रित किया जाता है?


A) एड्रिनल ग्रंथि
B) हाइपोथैलेमस
C) थाइमस ग्रंथि
D) थायरॉइड ग्रंथि

View Answer