Question :

सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?


A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक

Answer : C

Description :


सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग सभी जलवायवीय कारक हैं| ये सभी संगठित होकर जलवायु का निर्माण करते हैं| इन्हीं घटकों में भिन्नता के आधार पर अलग-अलग स्थानों की जलवायु में भिन्नता होती है|


Related Questions - 1


सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है


A) नाभिकीय विखण्डन
B) रेडियो सक्रियता
C) नाभिकीय संलयन
D) आयनन

View Answer

Related Questions - 2


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 3


वृषण के द्वारा किस हॉर्मोन का स्राव होता है?


A) टेस्टोस्टेरॉन
B) प्रोजेस्टेरॉन
C) थायरॉक्सिन
D) जिबरेलिन

View Answer

Related Questions - 4


कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से


A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 25 सेमी है। इसकी क्षमता (डायोप्टर में) में होगी-


A) 4
B) 5
C) 6
D) 10

View Answer