Question :

सोडियम तत्त्व वर्ग-1 का सदस्य है, क्योकि


A) इसमें तीन मुख्य कक्ष हैं।
B) इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है।
C) इसके प्रथम, मुख्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन हैं।
D) यह धन-आयन बनाता है।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध \(44×10^{-8}\) ओम-मी है| इसके 2 मी लम्बे तथा \(2.2×10^{-6}\) मी\(^{2}\) परिच्क्षेद क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध होगा|


A) 0.3 ओम
B) 0.4 ओम
C) 0.5 ओम
D) 0.6 ओम

View Answer

Related Questions - 2


उदासीन परमाणु में, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्या, 2, 8 इलेक्ट्रॉनिक विन्यास तथा द्रव्यमान संख्या 20 होने पर क्रमशः होगी


A) 8 तथा 2
B) 2 तथा 8
C) 10 तथा 10
D) 10 तथा 20

View Answer

Related Questions - 3


किसी तरंग की तीव्रता

 

I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |

II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |

III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |


A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर के परिसंचरण तंत्र का अध्ययन कहलाता है


A) एन्जियोलॉजी
B) ऑर्थोलॉजी
C) एन्थोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किन कणों में कणीय-तरंग की द्वैत प्रकृति पाई जाती है?


A) इलेक्ट्रॉन
B) मीजॉन
C) प्रोटॉन
D) न्यूट्रॉन

View Answer