Question :

सोडियम तत्त्व वर्ग-1 का सदस्य है, क्योकि


A) इसमें तीन मुख्य कक्ष हैं।
B) इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है।
C) इसके प्रथम, मुख्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन हैं।
D) यह धन-आयन बनाता है।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?


A) ज्वररोधी
B) पीड़ाहारी
C) पूर्तिरोधी
D) संज्ञाहारी (निश्चेतक)

View Answer

Related Questions - 3


मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध \(44×10^{-8}\) ओम-मी है| इसके 2 मी लम्बे तथा \(2.2×10^{-6}\) मी\(^{2}\) परिच्क्षेद क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध होगा|


A) 0.3 ओम
B) 0.4 ओम
C) 0.5 ओम
D) 0.6 ओम

View Answer

Related Questions - 4


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 5


ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है


A) कैल्सियम क्लोरेट
B) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
C) कैल्सियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
D) कैल्सियम बाइक्लोराइट

View Answer