Question :
A) इसमें तीन मुख्य कक्ष हैं।
B) इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है।
C) इसके प्रथम, मुख्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन हैं।
D) यह धन-आयन बनाता है।
Answer : B
सोडियम तत्त्व वर्ग-1 का सदस्य है, क्योकि
A) इसमें तीन मुख्य कक्ष हैं।
B) इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है।
C) इसके प्रथम, मुख्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन हैं।
D) यह धन-आयन बनाता है।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गर्म करने पर प्राप्त उत्पाद होंगे।
A) Cu, SO2
B) CuO, SO2
C) Cu2S, O2
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?
A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक
Related Questions - 3
माइटोटिक सेल विभाजन के किस चरण में क्रोमोसोम्स एक-दूसरे से पृथक हो जाते हैं?
A) मेटाफेज
B) एनाफेज
C) टीलोफेज
D) प्रोफेज
Related Questions - 4
एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 25 सेमी है। इसकी क्षमता (डायोप्टर में) में होगी-
A) 4
B) 5
C) 6
D) 10
Related Questions - 5
कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से
A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं