Question :

11 वोल्ट के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं के बीच 4 कूलॉम के आवेश को प्रवाहित करने में कितना काम किया जाता है?


A) 11 जूल
B) 3 जूल
C) 48 जूल
D) 44 जूल

Answer : D

Description :


दिया है, आवेश, (Q) = 4 कूलॉम 

विभवान्तर (V) = 11 वोल्ट

∴ कार्य (W) = V × Q

  = 11 × 4 = 44 जूल


Related Questions - 1


एक वस्तु जिसका द्रव्यमान 10 किग्रा है, 1 मी/से के वेग से चल रही है। इसे 10 सेकंड में रोकने के लिए कितना बल लगाना होगा?


A) 1 न्यूटन
B) 2 न्यूटन
C) 4 न्यूटन
D) 3 न्यूटन

View Answer

Related Questions - 2


सोडियम तत्त्व वर्ग-1 का सदस्य है, क्योकि


A) इसमें तीन मुख्य कक्ष हैं।
B) इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है।
C) इसके प्रथम, मुख्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन हैं।
D) यह धन-आयन बनाता है।

View Answer

Related Questions - 3


हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी?


A) रॉबर्ट कोच ने
B) रेने लैन्नेक ने
C) ड्रेसर ने
D) हैनसेन ने

View Answer

Related Questions - 4


सर्वाधिक वाष्पोत्सर्जन होता है


A) समोद्भिद पौधों में
B) जलोद्भिदों में
C) मरुद्भिदों में
D) शैवालीय कोशिकाओं में

View Answer

Related Questions - 5


आवृत्ति मापने की इकाई का नाम क्या है?


A) फैरड
B) पोइज
C) हर्ट्ज
D) अर्ग

View Answer