Question :

दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?


A) हाइड्रोमीटर
B) लैक्टोमीटर
C) स्टैलाग्मोमीटर
D) थर्मामीटर

Answer : B

Description :


दूध में पानी की मात्रा का पता लगाने के लिए लैक्टोमीटर का प्रयोग किया जाता है|


Related Questions - 1


भ्रूणपोषी बीज हैं


A) सेम व सरसों
B) अरण्डी व मक्का
C) चना व मटर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्लास्टिक बहुलक से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है


A) पॉलियूरिथेन
B) पॉलिस्टाइरीन
C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
D) टेफ्लॉन

View Answer

Related Questions - 3


सोडियम तत्त्व वर्ग-1 का सदस्य है, क्योकि


A) इसमें तीन मुख्य कक्ष हैं।
B) इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है।
C) इसके प्रथम, मुख्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन हैं।
D) यह धन-आयन बनाता है।

View Answer

Related Questions - 4


जिंक को आयरन (II) सल्फेट के विलयन में डालने पर प्राप्त उत्पाद किस रंग का होता है?


A) लाल
B) पीला
C) रंगहीन
D) काला

View Answer

Related Questions - 5


ग्लूकोज किसका एक प्रकार है ?


A) पेंटोज शर्करा का
B) हेक्सोज शर्करा का
C) टेट्रोज शर्करा का
D) डाइओज शर्करा का

View Answer