Question :

दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?


A) हाइड्रोमीटर
B) लैक्टोमीटर
C) स्टैलाग्मोमीटर
D) थर्मामीटर

Answer : B

Description :


दूध में पानी की मात्रा का पता लगाने के लिए लैक्टोमीटर का प्रयोग किया जाता है|


Related Questions - 1


मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध \(44×10^{-8}\) ओम-मी है| इसके 2 मी लम्बे तथा \(2.2×10^{-6}\) मी\(^{2}\) परिच्क्षेद क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध होगा|


A) 0.3 ओम
B) 0.4 ओम
C) 0.5 ओम
D) 0.6 ओम

View Answer

Related Questions - 2


गैस का घनत्व अधिकतम होता है


A) कम तापमान, कम दाब पर
B) कम तापमान, उच्च दाब पर
C) उच्च तापमान, कम दाब पर
D) उच्च तापमान, उच्च दाब पर

View Answer

Related Questions - 3


दौड़ के दौरान धावक का गुरुत्व केन्द्र होता है


A) उसके पैरों के आगे
B) उसके पैरों के पीछे
C) शरीर के मध्य में
D) शरीर के बाईं ओर

View Answer

Related Questions - 4


गेहूँ में किस प्रकार की जड़ें पाई जाती हैं?


A) अपस्थानिक
B) मूसला
C) पार्श्वीय
D) स्तम्भ

View Answer

Related Questions - 5


कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से


A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer