Question :

एक विद्युत बल्व पर 240 वोल्ट, 60 वाट अंकित है, तो उसके तन्तु का प्रतिरोध होगा


A) 1440 ओम
B) 1920 ओम
C) 960 ओम
D) 1200 ओम

Answer : C

Description :


दिया है, विभवान्तर (V)

     = 240 वोल्ट

   P = 60 वाट

  \(P=\frac{V^{2}}{R}\)

प्रतिरोध \((R) = \frac{V^{2}}{P}\)

    \(= \frac{240 × 240}{60}\)

     = 960 ओम

 


Related Questions - 1


आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?


A) ज्वररोधी
B) पीड़ाहारी
C) पूर्तिरोधी
D) संज्ञाहारी (निश्चेतक)

View Answer

Related Questions - 2


दौड़ के दौरान धावक का गुरुत्व केन्द्र होता है


A) उसके पैरों के आगे
B) उसके पैरों के पीछे
C) शरीर के मध्य में
D) शरीर के बाईं ओर

View Answer

Related Questions - 3


वायु में स्रोत और परावर्तक के बीच लगभग न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, ताकि प्रतिध्वनि को सुना जा सके?


A) 10.2 मी
B) 12.5 मी
C) 15.0 मी
D) 17.2 मी

View Answer

Related Questions - 4


दूध खट्टा होने पर कौन-सा एसिड बनता है?


A) लैक्टिक एसिड
B) ब्यूटिक एसिड
C) टारटारिक एसिड
D) एसीटिक एसिड

View Answer

Related Questions - 5


गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) हाइड्रोजन सल्फाइड
D) मेथेन

View Answer