Question :

एक विद्युत बल्व पर 240 वोल्ट, 60 वाट अंकित है, तो उसके तन्तु का प्रतिरोध होगा


A) 1440 ओम
B) 1920 ओम
C) 960 ओम
D) 1200 ओम

Answer : C

Description :


दिया है, विभवान्तर (V)

     = 240 वोल्ट

   P = 60 वाट

  \(P=\frac{V^{2}}{R}\)

प्रतिरोध \((R) = \frac{V^{2}}{P}\)

    \(= \frac{240 × 240}{60}\)

     = 960 ओम

 


Related Questions - 1


सर्वाधिक वाष्पोत्सर्जन होता है


A) समोद्भिद पौधों में
B) जलोद्भिदों में
C) मरुद्भिदों में
D) शैवालीय कोशिकाओं में

View Answer

Related Questions - 2


आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?


A) ज्वररोधी
B) पीड़ाहारी
C) पूर्तिरोधी
D) संज्ञाहारी (निश्चेतक)

View Answer

Related Questions - 3


टायलिन एन्जाइम का सम्बन्ध है।


A) आंत्रीय रस से
B) जठर रस से
C) लार से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


स्मॉग (smog) एक मिश्रण है


A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का

View Answer

Related Questions - 5


नर तथा मादा युग्मक होते हैं


A) अगुणित
B) द्विगुणित
C) बहुगुणित
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer