Question :
A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का
Answer : D
स्मॉग (smog) एक मिश्रण है
A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का
Answer : D
Description :
धूल, धुआँ और कोहरे का मिश्रित स्वरुप ही स्मॉग कहलाता है| गाड़ियों और औद्योगिक कारखानों से निकले धुएँ में उपस्थित राख, गंधक व अन्य हानिकारक रसायन जब कोहरे के संपर्क में आते हैं, तब स्मॉग के रूप में वायु प्रदुषण जनित अनेक बीमारियों का कारण बन जाते हैं|
Related Questions - 1
किसी सुनिश्चित क्षेत्र में सम्पूर्ण अन्योन्य क्रिया करते प्राणी (जन्तु) और पादप क्या कहलाते हैं ?
A) जनसंख्या
B) जीवोम (बायोम)
C) समुदाय
D) जाति
Related Questions - 2
एक विद्युत बल्ब 200 वोल्ट के स्रोत से जलाने पर 1 ऐम्पियर की धारा लेता है, विद्युत बल्ब की शक्ति है
A) 100 वॉट
B) 200 वॉट
C) 50 वॉट
D) 400 वॉट
Related Questions - 3
Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गर्म करने पर प्राप्त उत्पाद होंगे।
A) Cu, SO2
B) CuO, SO2
C) Cu2S, O2
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
गेहूँ में किस प्रकार की जड़ें पाई जाती हैं?
A) अपस्थानिक
B) मूसला
C) पार्श्वीय
D) स्तम्भ
Related Questions - 5
दौड़ के दौरान धावक का गुरुत्व केन्द्र होता है
A) उसके पैरों के आगे
B) उसके पैरों के पीछे
C) शरीर के मध्य में
D) शरीर के बाईं ओर