Question :
A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का
Answer : D
स्मॉग (smog) एक मिश्रण है
A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का
Answer : D
Description :
धूल, धुआँ और कोहरे का मिश्रित स्वरुप ही स्मॉग कहलाता है| गाड़ियों और औद्योगिक कारखानों से निकले धुएँ में उपस्थित राख, गंधक व अन्य हानिकारक रसायन जब कोहरे के संपर्क में आते हैं, तब स्मॉग के रूप में वायु प्रदुषण जनित अनेक बीमारियों का कारण बन जाते हैं|
Related Questions - 1
कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से
A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 वाले उदासीन परमाणु का वर्ग होगा
A) तीन (3)
B) चार (4)
C) पाँच (5)
D) आठ (8)
Related Questions - 3
प्रायः कार्बनिक यौगिकों में उपस्थित बन्धों की प्रकृति होती है
A) आयनिक
B) सहसंयोजक
C) वाण्डर वाल्स
D) उप सहसंयोजक
Related Questions - 4
नींबू के रस एवं शुद्ध जल का 25°C ताप पर pH मान क्रमशः हो सकता है
A) 7 एवं 5
B) 5 एवं 7
C) 9 एवं 7
D) 7 एवं 9
Related Questions - 5
आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
A) ज्वररोधी
B) पीड़ाहारी
C) पूर्तिरोधी
D) संज्ञाहारी (निश्चेतक)