Question :

स्मॉग (smog) एक मिश्रण है


A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का

Answer : D

Description :


धूल, धुआँ और कोहरे का मिश्रित स्वरुप ही स्मॉग कहलाता है| गाड़ियों और औद्योगिक कारखानों से निकले धुएँ में उपस्थित राख, गंधक व अन्य हानिकारक रसायन जब कोहरे के संपर्क में आते हैं, तब स्मॉग के रूप में वायु प्रदुषण जनित अनेक बीमारियों का कारण बन जाते हैं|


Related Questions - 1


जल का शुद्धतम रूप है


A) नल का जल
B) वर्षा जल
C) भूमि का जल
D) आसुत जल

View Answer

Related Questions - 2


उदासीन परमाणु में, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्या, 2, 8 इलेक्ट्रॉनिक विन्यास तथा द्रव्यमान संख्या 20 होने पर क्रमशः होगी


A) 8 तथा 2
B) 2 तथा 8
C) 10 तथा 10
D) 10 तथा 20

View Answer

Related Questions - 3


वातावरण के अन्दर क्षैतिज ऊष्मा अन्तरण को क्या कहा जाता है?


A) चालन
B) संवहन
C) अवशोषण
D) अभिवहन

View Answer

Related Questions - 4


एक पावर स्टेशन की सामर्थ्य 200 मेगावाट है। इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न विद्युत ऊर्जा होगी


A) 200 मेगावाट-घण्टा
B) 4800 मेगावाट-घण्टा
C) 4800 मेगावाट
D) 4800 जूल

View Answer

Related Questions - 5


यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि


A) खून का रंग लाल है
B) प्राणी (जीव जन्तु) लाल रंग पहचान सकते हैं
C) लाल प्रकाश सबसे कम परिक्षेपित होता है
D) लाल खतरे का प्रतीक है

View Answer