Question :

स्मॉग (smog) एक मिश्रण है


A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का

Answer : D

Description :


धूल, धुआँ और कोहरे का मिश्रित स्वरुप ही स्मॉग कहलाता है| गाड़ियों और औद्योगिक कारखानों से निकले धुएँ में उपस्थित राख, गंधक व अन्य हानिकारक रसायन जब कोहरे के संपर्क में आते हैं, तब स्मॉग के रूप में वायु प्रदुषण जनित अनेक बीमारियों का कारण बन जाते हैं|


Related Questions - 1


कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके उच्च गलनांक वाला यौगिक बनाती है। यह यौगिक जल में घुल जाता है, यह तत्त्व हो सकता है?


A) कार्बन
B) कैल्शियम
C) सिलिकॉन
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 2


साँपों की विष ग्रन्थियाँ किसके सदृश होती हैं?


A) मछलियों के वैद्युत अंग
B) किरणों के पुंज
C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रन्थियाँ
D) कशेरुकियों की लार ग्रन्थियाँ

View Answer

Related Questions - 3


भ्रूणपोषी बीज हैं


A) सेम व सरसों
B) अरण्डी व मक्का
C) चना व मटर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?


A) ज्वररोधी
B) पीड़ाहारी
C) पूर्तिरोधी
D) संज्ञाहारी (निश्चेतक)

View Answer

Related Questions - 5


वायु में स्रोत और परावर्तक के बीच लगभग न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, ताकि प्रतिध्वनि को सुना जा सके?


A) 10.2 मी
B) 12.5 मी
C) 15.0 मी
D) 17.2 मी

View Answer