Question :

स्मॉग (smog) एक मिश्रण है


A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का

Answer : D

Description :


धूल, धुआँ और कोहरे का मिश्रित स्वरुप ही स्मॉग कहलाता है| गाड़ियों और औद्योगिक कारखानों से निकले धुएँ में उपस्थित राख, गंधक व अन्य हानिकारक रसायन जब कोहरे के संपर्क में आते हैं, तब स्मॉग के रूप में वायु प्रदुषण जनित अनेक बीमारियों का कारण बन जाते हैं|


Related Questions - 1


स्मॉग (smog) एक मिश्रण है


A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का

View Answer

Related Questions - 2


प्याज में जल व खाद्य पदार्थों का संग्रह करने वाला अंग है।


A) जड़
B) तना
C) पत्ती
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


ध्वनि नहीं गुजर सकती


A) जल से
B) स्टील से
C) वायु से
D) निर्वात से

View Answer

Related Questions - 4


एक पुष्प के स्त्रीकेसर के मध्य भाग को कहते हैं


A) वर्तिकाग्र
B) वर्तिका
C) अण्डाशय
D) अण्ड (बीजाण्ड)

View Answer

Related Questions - 5


रेडियोधर्मिता की खोज किसके द्वारा हुई?


A) बेक्यूरल
B) सॉड्डी
C) रदरफोर्ड
D) क्यूरी

View Answer