Question :
A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का
Answer : D
स्मॉग (smog) एक मिश्रण है
A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का
Answer : D
Description :
धूल, धुआँ और कोहरे का मिश्रित स्वरुप ही स्मॉग कहलाता है| गाड़ियों और औद्योगिक कारखानों से निकले धुएँ में उपस्थित राख, गंधक व अन्य हानिकारक रसायन जब कोहरे के संपर्क में आते हैं, तब स्मॉग के रूप में वायु प्रदुषण जनित अनेक बीमारियों का कारण बन जाते हैं|
Related Questions - 1
किसी तरंग की तीव्रता
I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |
II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |
III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |
A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं
Related Questions - 2
रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि
A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Related Questions - 3
चमगादड़ निम्नलिखित में से किस रोग के रोगाणुओं के प्राकृतिक पोषक हैं?
A) डेंगू
B) फाइलेरिया
C) इबोला बुखार
D) चिकनगुनिया
Related Questions - 4
किसी पृष्ठ से परावर्तित प्रकाश की मात्रा निर्भर करती है
A) प्रकाशिक माध्यम पर
B) प्रकाश स्रोत पर
C) पृष्ठ की प्रकृति पर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है
A) स्टेनलेस स्टील
B) मृदु इस्पात
C) कठोर स्टील
D) नर्म लोहा