Question :

Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गर्म करने पर प्राप्त उत्पाद होंगे।


A) Cu, SO2
B) CuO, SO2
C) Cu2S, O2
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


\(Cu_{2}O\) तथा \(Cu_{2}S\) के मिश्रण को गर्म करने पर कॉपर धातु तथा सल्फर डाइऑक्साइड गैस उत्पन्न होती है|

 

\(2Cu_{2}O(s) + Cu_{2}S(s) → 6Cu(s) + SO_{2}(s)\)


Related Questions - 1


क्लोन ________ की कॉलोनी है।


A) भिन्न-भिन्न आकार वाली कोशिकाएँ
B) एक समान आकार वाली कोशिकाएँ
C) एक समान आनुवांशिक संघटन वाली कोशिकाएँ
D) भिन्न-भिन्न आनुवांशिक संघटक वाली कोशिकाएँ

View Answer

Related Questions - 2


एक पावर स्टेशन की सामर्थ्य 200 मेगावाट है। इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न विद्युत ऊर्जा होगी


A) 200 मेगावाट-घण्टा
B) 4800 मेगावाट-घण्टा
C) 4800 मेगावाट
D) 4800 जूल

View Answer

Related Questions - 3


प्याज में जल व खाद्य पदार्थों का संग्रह करने वाला अंग है।


A) जड़
B) तना
C) पत्ती
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


सीमेन्ट, बालू और पानी के गाढ़े घोल को क्या कहते हैं?


A) कंक्रीट
B) आर.सी.सी.
C) गारा/मसाला
D) भट्टा

View Answer