Question :

एक पावर स्टेशन की सामर्थ्य 200 मेगावाट है। इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न विद्युत ऊर्जा होगी


A) 200 मेगावाट-घण्टा
B) 4800 मेगावाट-घण्टा
C) 4800 मेगावाट
D) 4800 जूल

Answer : B

Description :


दिया है, पावर स्टेशन की सामर्थ्य,

   P = 200 मेगावाट

∵  विद्युत सामर्थ्य, \((P) = \frac{W}{t}\)

अत:  उत्पन्न विद्युत ऊर्जा , \((W) = P × t\)

        = 200 × 24

        = 4800 मेगावाट-घण्टा


Related Questions - 1


एक विद्युत बल्ब 200 वोल्ट के स्रोत से जलाने पर 1 ऐम्पियर की धारा लेता है, विद्युत बल्ब की शक्ति है


A) 100 वॉट
B) 200 वॉट
C) 50 वॉट
D) 400 वॉट

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर के परिसंचरण तंत्र का अध्ययन कहलाता है


A) एन्जियोलॉजी
B) ऑर्थोलॉजी
C) एन्थोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


न्यूटन के पहले नियम को कहते हैं


A) आघूर्णों का नियम
B) जड़त्व का नियम
C) ऊर्जा का नियम
D) संवेग का नियम

View Answer

Related Questions - 4


टायलिन एन्जाइम का सम्बन्ध है।


A) आंत्रीय रस से
B) जठर रस से
C) लार से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि


A) खून का रंग लाल है
B) प्राणी (जीव जन्तु) लाल रंग पहचान सकते हैं
C) लाल प्रकाश सबसे कम परिक्षेपित होता है
D) लाल खतरे का प्रतीक है

View Answer