Question :

गुर्दे को रुधिर पूर्ति करने वाली रुधिर वाहिका है


A) वृक्क धमनी
B) यकृत धमनी
C) फुफ्फुस धमनी
D) ग्रीवा (केरोटिड) धमनी

Answer : A

Description :


वृक्क (Renal) धमानियाँ गुर्दे को रुधिर की पूर्ति करने वाली रुधिर वाहिकाएँ हैं | ये दोनों तरफ एक-एक होती हैं, लेकिन महाधमनी (aorta) से दाहिनी वृक्क धमनी का थोड़ा आगे की ओर तथा बाईं वृक्क धमनी का पीछे की ओर से उद्गम होता है|


Related Questions - 1


हीमोग्लोबिन क्या होता है?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) वसा
D) विटामिन

View Answer

Related Questions - 2


एक पावर स्टेशन की सामर्थ्य 200 मेगावाट है। इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न विद्युत ऊर्जा होगी


A) 200 मेगावाट-घण्टा
B) 4800 मेगावाट-घण्टा
C) 4800 मेगावाट
D) 4800 जूल

View Answer

Related Questions - 3


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 4


सर्वाधिक वाष्पोत्सर्जन होता है


A) समोद्भिद पौधों में
B) जलोद्भिदों में
C) मरुद्भिदों में
D) शैवालीय कोशिकाओं में

View Answer

Related Questions - 5


10 किग्रा की वस्तु जब भूमि से 7 मी की ऊँचाई पर हो, तब इसमें ऊर्जा कितनी होती है? (दिया गया है g = 9.8 मी/से)


A) 686 जूल
B) 588 जूल
C) 528 जूल
D) 520 जूल

View Answer