Question :

गुर्दे को रुधिर पूर्ति करने वाली रुधिर वाहिका है


A) वृक्क धमनी
B) यकृत धमनी
C) फुफ्फुस धमनी
D) ग्रीवा (केरोटिड) धमनी

Answer : A

Description :


वृक्क (Renal) धमानियाँ गुर्दे को रुधिर की पूर्ति करने वाली रुधिर वाहिकाएँ हैं | ये दोनों तरफ एक-एक होती हैं, लेकिन महाधमनी (aorta) से दाहिनी वृक्क धमनी का थोड़ा आगे की ओर तथा बाईं वृक्क धमनी का पीछे की ओर से उद्गम होता है|


Related Questions - 1


यूकैरियोटिक कोशिकाओं में प्लाज्मा कला/झिल्ली किससे बनी होती है?


A) फॉस्फोलिपिड से
B) लिपोप्रोटीन से
C) फॉस्फोलिपिड तथा प्रोटीन से
D) फॉस्फोप्रोटीन से

View Answer

Related Questions - 2


कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता हमेशा होती है।


A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


बैटरी में निम्नलिखित में से किस एक अम्ल का प्रयोग किया जाता है?


A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) हाइड्रोफ्लुओरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चमगादड़ निम्नलिखित में से किस रोग के रोगाणुओं के प्राकृतिक पोषक हैं?


A) डेंगू
B) फाइलेरिया
C) इबोला बुखार
D) चिकनगुनिया

View Answer

Related Questions - 5


पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?


A) घनत्व
B) सौर विकिरण की तीव्रता
C) भूकम्प की तीव्रता
D) उच्च तापमान

View Answer