डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
A) ध्वनि का व्यतिकरण
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का अपवर्तन
D) ध्वनि का अध्यारोपण
Answer : B
Description :
स्टेथोस्कोप ध्वनि की परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है| यह एक चिकित्सा उपकरण है जिससे डॉक्टर शरीर के अंदर होने वाली ध्वनियों को सुन सकते हैं| जब कोई मरीज़ स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल करता है, तो उसका दिल धड़कता है और इसकी आवाज़ बार-बार परावर्तित होकर डॉक्टर के कानों तक पहुंचती है|
Related Questions - 1
यूकैरियोटिक कोशिकाओं में प्लाज्मा कला/झिल्ली किससे बनी होती है?
A) फॉस्फोलिपिड से
B) लिपोप्रोटीन से
C) फॉस्फोलिपिड तथा प्रोटीन से
D) फॉस्फोप्रोटीन से
Related Questions - 2
एक विद्युत बल्व पर 240 वोल्ट, 60 वाट अंकित है, तो उसके तन्तु का प्रतिरोध होगा
A) 1440 ओम
B) 1920 ओम
C) 960 ओम
D) 1200 ओम
Related Questions - 3
एक वस्तु जिसका द्रव्यमान 10 किग्रा है, 1 मी/से के वेग से चल रही है। इसे 10 सेकंड में रोकने के लिए कितना बल लगाना होगा?
A) 1 न्यूटन
B) 2 न्यूटन
C) 4 न्यूटन
D) 3 न्यूटन
Related Questions - 4
वातावरण के अन्दर क्षैतिज ऊष्मा अन्तरण को क्या कहा जाता है?
A) चालन
B) संवहन
C) अवशोषण
D) अभिवहन
Related Questions - 5
निम्न अभिक्रिया के उत्पाद क्या हैं
\(NaHCO_{3} + HCI →~: ~..... + ..... + .....\)
A) \(NaCl, H_{2}O, CO_{2}\)
B) \(NaOH, H_{2}O, CO_{2}\)
C) \(Na_{2}CO_{3}, H_{2}O, CO_{2}\)
D) उपरोक्त में से कोई नहीं