Question :

डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?


A) ध्वनि का व्यतिकरण
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का अपवर्तन
D) ध्वनि का अध्यारोपण

Answer : B

Description :


स्टेथोस्कोप ध्वनि की परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है| यह एक चिकित्सा उपकरण है जिससे डॉक्टर शरीर के अंदर होने वाली ध्वनियों को सुन सकते हैं| जब कोई मरीज़ स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल करता है, तो उसका दिल धड़कता है और इसकी आवाज़ बार-बार परावर्तित होकर डॉक्टर के कानों तक पहुंचती है|


Related Questions - 1


निम्न में से किस यौगिक में ऐल्कोहॉलीय समूह उपस्थित है?


A) \(CH_{3}—C_{2}—OH\)
B) \(CH_{3}—C—OH\)
C) \(C_{6}H_{5}OH\)
D) \(H—OH\)

View Answer

Related Questions - 2


खाद्य परिरक्षी के रूप में पोटैशियम मेटाबाइसल्फाइट का प्रयोग किया जाता है


A) स्कावाश के लिए
B) टमाटर की चटनी के लिए
C) फलों के रस के लिए
D) अचार के लिए

View Answer

Related Questions - 3


जल का शुद्धतम रूप है


A) नल का जल
B) वर्षा जल
C) भूमि का जल
D) आसुत जल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न अभिक्रिया के उत्पाद क्या हैं

 

\(NaHCO_{3} + HCI →~: ~..... + ..... + .....\)


A) \(NaCl, H_{2}O, CO_{2}\)
B) \(NaOH, H_{2}O, CO_{2}\)
C) \(Na_{2}CO_{3}, H_{2}O, CO_{2}\)
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


11 वोल्ट के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं के बीच 4 कूलॉम के आवेश को प्रवाहित करने में कितना काम किया जाता है?


A) 11 जूल
B) 3 जूल
C) 48 जूल
D) 44 जूल

View Answer