Question :

डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?


A) ध्वनि का व्यतिकरण
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का अपवर्तन
D) ध्वनि का अध्यारोपण

Answer : B

Description :


स्टेथोस्कोप ध्वनि की परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है| यह एक चिकित्सा उपकरण है जिससे डॉक्टर शरीर के अंदर होने वाली ध्वनियों को सुन सकते हैं| जब कोई मरीज़ स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल करता है, तो उसका दिल धड़कता है और इसकी आवाज़ बार-बार परावर्तित होकर डॉक्टर के कानों तक पहुंचती है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित किन कणों में कणीय-तरंग की द्वैत प्रकृति पाई जाती है?


A) इलेक्ट्रॉन
B) मीजॉन
C) प्रोटॉन
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 2


10 किग्रा की वस्तु जब भूमि से 7 मी की ऊँचाई पर हो, तब इसमें ऊर्जा कितनी होती है? (दिया गया है g = 9.8 मी/से)


A) 686 जूल
B) 588 जूल
C) 528 जूल
D) 520 जूल

View Answer

Related Questions - 3


ग्लूकोज किसका एक प्रकार है ?


A) पेंटोज शर्करा का
B) हेक्सोज शर्करा का
C) टेट्रोज शर्करा का
D) डाइओज शर्करा का

View Answer

Related Questions - 4


किसी तरंग की तीव्रता

 

I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |

II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |

III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |


A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के परिसंचरण तंत्र का अध्ययन कहलाता है


A) एन्जियोलॉजी
B) ऑर्थोलॉजी
C) एन्थोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer