Question :
A) ध्वनि का व्यतिकरण
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का अपवर्तन
D) ध्वनि का अध्यारोपण
Answer : B
डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
A) ध्वनि का व्यतिकरण
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का अपवर्तन
D) ध्वनि का अध्यारोपण
Answer : B
Description :
स्टेथोस्कोप ध्वनि की परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है| यह एक चिकित्सा उपकरण है जिससे डॉक्टर शरीर के अंदर होने वाली ध्वनियों को सुन सकते हैं| जब कोई मरीज़ स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल करता है, तो उसका दिल धड़कता है और इसकी आवाज़ बार-बार परावर्तित होकर डॉक्टर के कानों तक पहुंचती है|
Related Questions - 1
चन्द्रमा की सतह पर कौन-सा तत्त्व पाया जाता है?
A) टिन
B) टंगस्टन
C) टेण्टेलम
D) टाइटेनियम
Related Questions - 2
ग्लूकोज किसका एक प्रकार है ?
A) पेंटोज शर्करा का
B) हेक्सोज शर्करा का
C) टेट्रोज शर्करा का
D) डाइओज शर्करा का
Related Questions - 3
वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं
A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन
Related Questions - 4
जिस प्लास्टिक बहुलक से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है
A) पॉलियूरिथेन
B) पॉलिस्टाइरीन
C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
D) टेफ्लॉन
Related Questions - 5
गैस का घनत्व अधिकतम होता है
A) कम तापमान, कम दाब पर
B) कम तापमान, उच्च दाब पर
C) उच्च तापमान, कम दाब पर
D) उच्च तापमान, उच्च दाब पर