Question :

किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

Answer : B

Description :


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात एक होता है, क्योंकि यह संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करती है| जहाँ आगे की ओर गोली का संवेग तथा पीछे की ओर बन्दूक का संवेग बराबर होता है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसका प्रशान्तक औषधि के रुप में प्रयोग किया जाता है?


A) ग्लूकोस
B) ऐम्पिसिलिन
C) एस्प्रिन
D) वैलियम

View Answer

Related Questions - 2


मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध \(44×10^{-8}\) ओम-मी है| इसके 2 मी लम्बे तथा \(2.2×10^{-6}\) मी\(^{2}\) परिच्क्षेद क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध होगा|


A) 0.3 ओम
B) 0.4 ओम
C) 0.5 ओम
D) 0.6 ओम

View Answer

Related Questions - 3


किसी तरंग की तीव्रता

 

I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |

II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |

III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |


A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं

View Answer

Related Questions - 4


किसी लेंस की क्षमता-5 डायोप्टर है। इसकी फोकस दूरी होगी।


A) -0.2 मी
B) -0.3 मी
C) -0.6 मी
D) -0.7 मी

View Answer

Related Questions - 5


नर तथा मादा युग्मक होते हैं


A) अगुणित
B) द्विगुणित
C) बहुगुणित
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer