Question :

किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

Answer : B

Description :


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात एक होता है, क्योंकि यह संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करती है| जहाँ आगे की ओर गोली का संवेग तथा पीछे की ओर बन्दूक का संवेग बराबर होता है|


Related Questions - 1


पादपों में वाष्पोत्सर्जन किसके द्वारा होता है?


A) तना
B) रन्ध्र
C) मूलरोम
D) पुष्पकलियाँ

View Answer

Related Questions - 2


स्वस्थ मनुष्य का तापक्रम कितना होता है?


A) 31°C
B) 98.6°C
C) 37°C
D) 39°C

View Answer

Related Questions - 3


भ्रूणपोषी बीज हैं


A) सेम व सरसों
B) अरण्डी व मक्का
C) चना व मटर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 5


एक पावर स्टेशन की सामर्थ्य 200 मेगावाट है। इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न विद्युत ऊर्जा होगी


A) 200 मेगावाट-घण्टा
B) 4800 मेगावाट-घण्टा
C) 4800 मेगावाट
D) 4800 जूल

View Answer