किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?
A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक
Answer : B
Description :
किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात एक होता है, क्योंकि यह संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करती है| जहाँ आगे की ओर गोली का संवेग तथा पीछे की ओर बन्दूक का संवेग बराबर होता है|
Related Questions - 1
उदासीन परमाणु में, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्या, 2, 8 इलेक्ट्रॉनिक विन्यास तथा द्रव्यमान संख्या 20 होने पर क्रमशः होगी
A) 8 तथा 2
B) 2 तथा 8
C) 10 तथा 10
D) 10 तथा 20
Related Questions - 2
आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
A) ज्वररोधी
B) पीड़ाहारी
C) पूर्तिरोधी
D) संज्ञाहारी (निश्चेतक)
Related Questions - 3
विरंजक चूर्ण स्वयं अपघटित होकर निर्मित करता है
A) \(CaCl_{2}, Ca(ClO_{3})_{2}\)
B) \(CaO, CaOl_{2}\)
C) \(Ca(ClO_{3})_{2}, CrO\)
D) \(CIO_{2}, CaO\)
Related Questions - 4
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके उच्च गलनांक वाला यौगिक बनाती है। यह यौगिक जल में घुल जाता है, यह तत्त्व हो सकता है?
A) कार्बन
B) कैल्शियम
C) सिलिकॉन
D) लोहा
Related Questions - 5
बिग बैंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
A) कॉपरनिकस ने
B) कैप्लर ने
C) जॉर्ज लेमैत्रे ने
D) न्यूटन ने