Question :

किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

Answer : B

Description :


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात एक होता है, क्योंकि यह संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करती है| जहाँ आगे की ओर गोली का संवेग तथा पीछे की ओर बन्दूक का संवेग बराबर होता है|


Related Questions - 1


जब सोडियम गैस की क्रिया जल के साथ होती है, तो प्राप्त उत्पाद होते हैं।


A) NaH + O2
B) NaOH + H2
C) NaH + O2 + H2
D) Na2O + O2

View Answer

Related Questions - 2


एक पावर स्टेशन की सामर्थ्य 200 मेगावाट है। इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न विद्युत ऊर्जा होगी


A) 200 मेगावाट-घण्टा
B) 4800 मेगावाट-घण्टा
C) 4800 मेगावाट
D) 4800 जूल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन सबसे स्थायी पारितंत्र है?


A) वन
B) घास के मैदान
C) रेगिस्तान
D) समुद्र

View Answer

Related Questions - 4


एक पुष्प के स्त्रीकेसर के मध्य भाग को कहते हैं


A) वर्तिकाग्र
B) वर्तिका
C) अण्डाशय
D) अण्ड (बीजाण्ड)

View Answer

Related Questions - 5


साँपों की विष ग्रन्थियाँ किसके सदृश होती हैं?


A) मछलियों के वैद्युत अंग
B) किरणों के पुंज
C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रन्थियाँ
D) कशेरुकियों की लार ग्रन्थियाँ

View Answer