Question :

किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

Answer : B

Description :


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात एक होता है, क्योंकि यह संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करती है| जहाँ आगे की ओर गोली का संवेग तथा पीछे की ओर बन्दूक का संवेग बराबर होता है|


Related Questions - 1


पुंकेसर में एक लम्बी वृन्त जैसी संरचना कहलाती है


A) पराग कण
B) वर्तिका
C) पुंतन्तु
D) जायांग

View Answer

Related Questions - 2


क्लोन ________ की कॉलोनी है।


A) भिन्न-भिन्न आकार वाली कोशिकाएँ
B) एक समान आकार वाली कोशिकाएँ
C) एक समान आनुवांशिक संघटन वाली कोशिकाएँ
D) भिन्न-भिन्न आनुवांशिक संघटक वाली कोशिकाएँ

View Answer

Related Questions - 3


टायलिन एन्जाइम का सम्बन्ध है।


A) आंत्रीय रस से
B) जठर रस से
C) लार से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


खाद्य परिरक्षी के रूप में पोटैशियम मेटाबाइसल्फाइट का प्रयोग किया जाता है


A) स्कावाश के लिए
B) टमाटर की चटनी के लिए
C) फलों के रस के लिए
D) अचार के लिए

View Answer

Related Questions - 5


विरंजक चूर्ण स्वयं अपघटित होकर निर्मित करता है


A) \(CaCl_{2}, Ca(ClO_{3})_{2}\)
B) \(CaO, CaOl_{2}\)
C) \(Ca(ClO_{3})_{2}, CrO\)
D) \(CIO_{2}, CaO\)

View Answer