Question :

पादपों में वाष्पोत्सर्जन किसके द्वारा होता है?


A) तना
B) रन्ध्र
C) मूलरोम
D) पुष्पकलियाँ

Answer : B

Description :


पादपों के वायवीय भागों से जल का वाष्पित होना, वाष्पोत्सर्जन कहलाता है| पादपों में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया मुख्यतया पत्तियों में उपस्थित रन्ध्रों के द्वारा होती है|


Related Questions - 1


सोडियम तत्त्व वर्ग-1 का सदस्य है, क्योकि


A) इसमें तीन मुख्य कक्ष हैं।
B) इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है।
C) इसके प्रथम, मुख्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन हैं।
D) यह धन-आयन बनाता है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसका प्रशान्तक औषधि के रुप में प्रयोग किया जाता है?


A) ग्लूकोस
B) ऐम्पिसिलिन
C) एस्प्रिन
D) वैलियम

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है


A) नाभिकीय विखण्डन
B) रेडियो सक्रियता
C) नाभिकीय संलयन
D) आयनन

View Answer

Related Questions - 4


पुंकेसर में एक लम्बी वृन्त जैसी संरचना कहलाती है


A) पराग कण
B) वर्तिका
C) पुंतन्तु
D) जायांग

View Answer

Related Questions - 5


ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है


A) कैल्सियम क्लोरेट
B) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
C) कैल्सियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
D) कैल्सियम बाइक्लोराइट

View Answer