Question :

पादपों में वाष्पोत्सर्जन किसके द्वारा होता है?


A) तना
B) रन्ध्र
C) मूलरोम
D) पुष्पकलियाँ

Answer : B

Description :


पादपों के वायवीय भागों से जल का वाष्पित होना, वाष्पोत्सर्जन कहलाता है| पादपों में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया मुख्यतया पत्तियों में उपस्थित रन्ध्रों के द्वारा होती है|


Related Questions - 1


निम्न में से किसके द्वारा पीयूष ग्रंथि से हॉर्मोन के रिसाव को नियन्त्रित किया जाता है?


A) एड्रिनल ग्रंथि
B) हाइपोथैलेमस
C) थाइमस ग्रंथि
D) थायरॉइड ग्रंथि

View Answer

Related Questions - 2


छुईमुई (Mimosa pudica) के पादप को स्पर्श करने से उत्पन्न होने वाली गति है


A) प्रकाशानुकुंचन
B) कम्पानुकुंचन
C) तापानुकुंचन
D) निशानुकुंचन

View Answer

Related Questions - 3


चमगादड़ निम्नलिखित में से किस रोग के रोगाणुओं के प्राकृतिक पोषक हैं?


A) डेंगू
B) फाइलेरिया
C) इबोला बुखार
D) चिकनगुनिया

View Answer

Related Questions - 4


एक पुष्प के स्त्रीकेसर के मध्य भाग को कहते हैं


A) वर्तिकाग्र
B) वर्तिका
C) अण्डाशय
D) अण्ड (बीजाण्ड)

View Answer

Related Questions - 5


प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि


A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है

View Answer