Question :

कार्बनिक यौगिक, अकार्बनिक यौगिकों की तुलना में


A) जल में अधिक घुलनशील होते हैं
B) सामान्यतः अजटिल व इनका अणुभार कम होता है
C) जल में शीघ्र आयनित होते हैं
D) अपेक्षाकृत कम क्वथनांक व गलनांक रखते हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि


A) खून का रंग लाल है
B) प्राणी (जीव जन्तु) लाल रंग पहचान सकते हैं
C) लाल प्रकाश सबसे कम परिक्षेपित होता है
D) लाल खतरे का प्रतीक है

View Answer

Related Questions - 2


मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध \(44×10^{-8}\) ओम-मी है| इसके 2 मी लम्बे तथा \(2.2×10^{-6}\) मी\(^{2}\) परिच्क्षेद क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध होगा|


A) 0.3 ओम
B) 0.4 ओम
C) 0.5 ओम
D) 0.6 ओम

View Answer

Related Questions - 3


जिस प्लास्टिक बहुलक से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है


A) पॉलियूरिथेन
B) पॉलिस्टाइरीन
C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
D) टेफ्लॉन

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है


A) नाभिकीय विखण्डन
B) रेडियो सक्रियता
C) नाभिकीय संलयन
D) आयनन

View Answer

Related Questions - 5


प्याज में जल व खाद्य पदार्थों का संग्रह करने वाला अंग है।


A) जड़
B) तना
C) पत्ती
D) उपरोक्त सभी

View Answer