Question :

दूध खट्टा होने पर कौन-सा एसिड बनता है?


A) लैक्टिक एसिड
B) ब्यूटिक एसिड
C) टारटारिक एसिड
D) एसीटिक एसिड

Answer : A

Description :


दूध खट्टा होने पर लैक्टिक अम्ल बनता है| पहली बार स्वीडिश बैज्ञानिक कार्ल विल्डम शीले ने 1780 ई. में इसका पता लगाया था|


Related Questions - 1


बिग बैंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?


A) कॉपरनिकस ने
B) कैप्लर ने
C) जॉर्ज लेमैत्रे ने
D) न्यूटन ने

View Answer

Related Questions - 2


खाद्य परिरक्षी के रूप में पोटैशियम मेटाबाइसल्फाइट का प्रयोग किया जाता है


A) स्कावाश के लिए
B) टमाटर की चटनी के लिए
C) फलों के रस के लिए
D) अचार के लिए

View Answer

Related Questions - 3


इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 वाले उदासीन परमाणु का वर्ग होगा


A) तीन (3)
B) चार (4)
C) पाँच (5)
D) आठ (8)

View Answer

Related Questions - 4


10 किग्रा की वस्तु जब भूमि से 7 मी की ऊँचाई पर हो, तब इसमें ऊर्जा कितनी होती है? (दिया गया है g = 9.8 मी/से)


A) 686 जूल
B) 588 जूल
C) 528 जूल
D) 520 जूल

View Answer

Related Questions - 5


एथिल एल्कोहॉल का IUPAC नाम है


A) एथेनॉल
B) मेथेनॉल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) ऐथेनोइक अम्ल

View Answer