Question :

दूध खट्टा होने पर कौन-सा एसिड बनता है?


A) लैक्टिक एसिड
B) ब्यूटिक एसिड
C) टारटारिक एसिड
D) एसीटिक एसिड

Answer : A

Description :


दूध खट्टा होने पर लैक्टिक अम्ल बनता है| पहली बार स्वीडिश बैज्ञानिक कार्ल विल्डम शीले ने 1780 ई. में इसका पता लगाया था|


Related Questions - 1


साँपों की विष ग्रन्थियाँ किसके सदृश होती हैं?


A) मछलियों के वैद्युत अंग
B) किरणों के पुंज
C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रन्थियाँ
D) कशेरुकियों की लार ग्रन्थियाँ

View Answer

Related Questions - 2


किसी सुनिश्चित क्षेत्र में सम्पूर्ण अन्योन्य क्रिया करते प्राणी (जन्तु) और पादप क्या कहलाते हैं ?


A) जनसंख्या
B) जीवोम (बायोम)
C) समुदाय
D) जाति

View Answer

Related Questions - 3


प्रायः कार्बनिक यौगिकों में उपस्थित बन्धों की प्रकृति होती है


A) आयनिक
B) सहसंयोजक
C) वाण्डर वाल्स
D) उप सहसंयोजक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसके द्वारा पीयूष ग्रंथि से हॉर्मोन के रिसाव को नियन्त्रित किया जाता है?


A) एड्रिनल ग्रंथि
B) हाइपोथैलेमस
C) थाइमस ग्रंथि
D) थायरॉइड ग्रंथि

View Answer

Related Questions - 5


किसी लेंस की क्षमता-5 डायोप्टर है। इसकी फोकस दूरी होगी।


A) -0.2 मी
B) -0.3 मी
C) -0.6 मी
D) -0.7 मी

View Answer