Question :

साँपों की विष ग्रन्थियाँ किसके सदृश होती हैं?


A) मछलियों के वैद्युत अंग
B) किरणों के पुंज
C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रन्थियाँ
D) कशेरुकियों की लार ग्रन्थियाँ

Answer : D

Description :


साँपों की विष ग्रन्थियाँ कशेरुकियों की लार ग्रन्थियों (salivary glands) के सदृश होती हैं| ये रूपांतरित अधर ओष्ठीय (labial) अथवा उपकर्ण (parotid) ग्रन्थियाँ होती हैं| ये उपरी जबड़े में भीतर की ओर जोड़े में उपस्थित होती हैं|


Related Questions - 1


टायलिन एन्जाइम का सम्बन्ध है।


A) आंत्रीय रस से
B) जठर रस से
C) लार से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से


A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वातावरण के अन्दर क्षैतिज ऊष्मा अन्तरण को क्या कहा जाता है?


A) चालन
B) संवहन
C) अवशोषण
D) अभिवहन

View Answer

Related Questions - 4


किसी तरंग की तीव्रता

 

I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |

II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |

III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |


A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं

View Answer

Related Questions - 5


वृषण के द्वारा किस हॉर्मोन का स्राव होता है?


A) टेस्टोस्टेरॉन
B) प्रोजेस्टेरॉन
C) थायरॉक्सिन
D) जिबरेलिन

View Answer