Question :

साँपों की विष ग्रन्थियाँ किसके सदृश होती हैं?


A) मछलियों के वैद्युत अंग
B) किरणों के पुंज
C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रन्थियाँ
D) कशेरुकियों की लार ग्रन्थियाँ

Answer : D

Description :


साँपों की विष ग्रन्थियाँ कशेरुकियों की लार ग्रन्थियों (salivary glands) के सदृश होती हैं| ये रूपांतरित अधर ओष्ठीय (labial) अथवा उपकर्ण (parotid) ग्रन्थियाँ होती हैं| ये उपरी जबड़े में भीतर की ओर जोड़े में उपस्थित होती हैं|


Related Questions - 1


जब सोडियम गैस की क्रिया जल के साथ होती है, तो प्राप्त उत्पाद होते हैं।


A) NaH + O2
B) NaOH + H2
C) NaH + O2 + H2
D) Na2O + O2

View Answer

Related Questions - 2


उन तत्त्वों को क्या कहा जाता है, जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?


A) समस्थानिक
B) समावयवी
C) समभार परमाणु
D) अपररूप

View Answer

Related Questions - 3


बैटरी में निम्नलिखित में से किस एक अम्ल का प्रयोग किया जाता है?


A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) हाइड्रोफ्लुओरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


गुर्दे को रुधिर पूर्ति करने वाली रुधिर वाहिका है


A) वृक्क धमनी
B) यकृत धमनी
C) फुफ्फुस धमनी
D) ग्रीवा (केरोटिड) धमनी

View Answer

Related Questions - 5


पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?


A) घनत्व
B) सौर विकिरण की तीव्रता
C) भूकम्प की तीव्रता
D) उच्च तापमान

View Answer