Question :
A) मछलियों के वैद्युत अंग
B) किरणों के पुंज
C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रन्थियाँ
D) कशेरुकियों की लार ग्रन्थियाँ
Answer : D
साँपों की विष ग्रन्थियाँ किसके सदृश होती हैं?
A) मछलियों के वैद्युत अंग
B) किरणों के पुंज
C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रन्थियाँ
D) कशेरुकियों की लार ग्रन्थियाँ
Answer : D
Description :
साँपों की विष ग्रन्थियाँ कशेरुकियों की लार ग्रन्थियों (salivary glands) के सदृश होती हैं| ये रूपांतरित अधर ओष्ठीय (labial) अथवा उपकर्ण (parotid) ग्रन्थियाँ होती हैं| ये उपरी जबड़े में भीतर की ओर जोड़े में उपस्थित होती हैं|
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन सबसे स्थायी पारितंत्र है?
A) वन
B) घास के मैदान
C) रेगिस्तान
D) समुद्र
Related Questions - 2
यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि
A) खून का रंग लाल है
B) प्राणी (जीव जन्तु) लाल रंग पहचान सकते हैं
C) लाल प्रकाश सबसे कम परिक्षेपित होता है
D) लाल खतरे का प्रतीक है
Related Questions - 3
वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं
A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन
Related Questions - 4
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है
A) कैल्सियम क्लोरेट
B) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
C) कैल्सियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
D) कैल्सियम बाइक्लोराइट
Related Questions - 5
एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 25 सेमी है। इसकी क्षमता (डायोप्टर में) में होगी-
A) 4
B) 5
C) 6
D) 10