Question :

साँपों की विष ग्रन्थियाँ किसके सदृश होती हैं?


A) मछलियों के वैद्युत अंग
B) किरणों के पुंज
C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रन्थियाँ
D) कशेरुकियों की लार ग्रन्थियाँ

Answer : D

Description :


साँपों की विष ग्रन्थियाँ कशेरुकियों की लार ग्रन्थियों (salivary glands) के सदृश होती हैं| ये रूपांतरित अधर ओष्ठीय (labial) अथवा उपकर्ण (parotid) ग्रन्थियाँ होती हैं| ये उपरी जबड़े में भीतर की ओर जोड़े में उपस्थित होती हैं|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसका प्रशान्तक औषधि के रुप में प्रयोग किया जाता है?


A) ग्लूकोस
B) ऐम्पिसिलिन
C) एस्प्रिन
D) वैलियम

View Answer

Related Questions - 2


भ्रूणपोषी बीज हैं


A) सेम व सरसों
B) अरण्डी व मक्का
C) चना व मटर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसके द्वारा पीयूष ग्रंथि से हॉर्मोन के रिसाव को नियन्त्रित किया जाता है?


A) एड्रिनल ग्रंथि
B) हाइपोथैलेमस
C) थाइमस ग्रंथि
D) थायरॉइड ग्रंथि

View Answer

Related Questions - 4


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 5


एक विद्युत बल्व पर 240 वोल्ट, 60 वाट अंकित है, तो उसके तन्तु का प्रतिरोध होगा


A) 1440 ओम
B) 1920 ओम
C) 960 ओम
D) 1200 ओम

View Answer