Question :

सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है


A) नाभिकीय विखण्डन
B) रेडियो सक्रियता
C) नाभिकीय संलयन
D) आयनन

Answer : C

Description :


सूर्य में ऊर्जा नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होती है| नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया में दो या अधिक हल्के नाभिक जुड़कर बड़ा नाभिक बनाते हैं, जिस कारण अत्यधिक ऊर्जा मुक्त होती है|


Related Questions - 1


वातावरण के अन्दर क्षैतिज ऊष्मा अन्तरण को क्या कहा जाता है?


A) चालन
B) संवहन
C) अवशोषण
D) अभिवहन

View Answer

Related Questions - 2


जल का शुद्धतम रूप है


A) नल का जल
B) वर्षा जल
C) भूमि का जल
D) आसुत जल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस यौगिक में ऐल्कोहॉलीय समूह उपस्थित है?


A) \(CH_{3}—C_{2}—OH\)
B) \(CH_{3}—C—OH\)
C) \(C_{6}H_{5}OH\)
D) \(H—OH\)

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी कण को वेग-समय ग्राफ y = mt + c द्वारा निरूपित हो, तो कण चल रहा है


A) एकसमान चाल के साथ
B) एकसमान वेग के साथ
C) एकसमान त्वरण के साथ
D) परिवर्ती त्वरण के साथ

View Answer

Related Questions - 5


ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है


A) स्टेनलेस स्टील
B) मृदु इस्पात
C) कठोर स्टील
D) नर्म लोहा

View Answer