Question :

सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है


A) नाभिकीय विखण्डन
B) रेडियो सक्रियता
C) नाभिकीय संलयन
D) आयनन

Answer : C

Description :


सूर्य में ऊर्जा नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होती है| नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया में दो या अधिक हल्के नाभिक जुड़कर बड़ा नाभिक बनाते हैं, जिस कारण अत्यधिक ऊर्जा मुक्त होती है|


Related Questions - 1


गेहूँ में किस प्रकार की जड़ें पाई जाती हैं?


A) अपस्थानिक
B) मूसला
C) पार्श्वीय
D) स्तम्भ

View Answer

Related Questions - 2


दौड़ के दौरान धावक का गुरुत्व केन्द्र होता है


A) उसके पैरों के आगे
B) उसके पैरों के पीछे
C) शरीर के मध्य में
D) शरीर के बाईं ओर

View Answer

Related Questions - 3


कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से


A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘डेंगू’ किससे फैलता है?


A) घोड़े से
B) फलमक्खी से
C) मच्छर से
D) तितली से

View Answer

Related Questions - 5


टायलिन एन्जाइम का सम्बन्ध है।


A) आंत्रीय रस से
B) जठर रस से
C) लार से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer