Question :

सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है


A) नाभिकीय विखण्डन
B) रेडियो सक्रियता
C) नाभिकीय संलयन
D) आयनन

Answer : C

Description :


सूर्य में ऊर्जा नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होती है| नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया में दो या अधिक हल्के नाभिक जुड़कर बड़ा नाभिक बनाते हैं, जिस कारण अत्यधिक ऊर्जा मुक्त होती है|


Related Questions - 1


इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 वाले उदासीन परमाणु का वर्ग होगा


A) तीन (3)
B) चार (4)
C) पाँच (5)
D) आठ (8)

View Answer

Related Questions - 2


अर्द्धचालक पदार्थ कौन-से हैं ?


A) जर्मेनियम तथा कार्बन
B) प्लेटिनम तथा कार्बन
C) सिलिकॉन तथा प्लेटिनम
D) सिलिकॉन तथा जर्मेनियम

View Answer

Related Questions - 3


बैटरी में निम्नलिखित में से किस एक अम्ल का प्रयोग किया जाता है?


A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) हाइड्रोफ्लुओरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 5


शैक (लाइकेन) है


A) परजीवी
B) रसायनस्वपोषी
C) अपघटक
D) सहजीवी

View Answer