Question :
A) नाभिकीय विखण्डन
B) रेडियो सक्रियता
C) नाभिकीय संलयन
D) आयनन
Answer : C
सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है
A) नाभिकीय विखण्डन
B) रेडियो सक्रियता
C) नाभिकीय संलयन
D) आयनन
Answer : C
Description :
सूर्य में ऊर्जा नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होती है| नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया में दो या अधिक हल्के नाभिक जुड़कर बड़ा नाभिक बनाते हैं, जिस कारण अत्यधिक ऊर्जा मुक्त होती है|
Related Questions - 1
वायु में स्रोत और परावर्तक के बीच लगभग न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, ताकि प्रतिध्वनि को सुना जा सके?
A) 10.2 मी
B) 12.5 मी
C) 15.0 मी
D) 17.2 मी
Related Questions - 2
सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?
A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक
Related Questions - 3
डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
A) ध्वनि का व्यतिकरण
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का अपवर्तन
D) ध्वनि का अध्यारोपण
Related Questions - 4
स्मॉग (smog) एक मिश्रण है
A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का