Question :

यदि किसी कण को वेग-समय ग्राफ y = mt + c द्वारा निरूपित हो, तो कण चल रहा है


A) एकसमान चाल के साथ
B) एकसमान वेग के साथ
C) एकसमान त्वरण के साथ
D) परिवर्ती त्वरण के साथ

Answer : C

Description :


वेग-समय ग्राफ में त्वरण, उसके ढाल (slope) द्वारा प्राप्त किया जाता है|

प्रश्नानुसार वेग, \(y = mt + c\)

अत:   त्वरण = \(\frac{dy}{dt} = m =\) नियतांक,

अत:   कण = एकसमान त्वरण से चल रहा है|


Related Questions - 1


किसी तरंग की तीव्रता

 

I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |

II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |

III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |


A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन सबसे स्थायी पारितंत्र है?


A) वन
B) घास के मैदान
C) रेगिस्तान
D) समुद्र

View Answer

Related Questions - 3


सीमेन्ट, बालू और पानी के गाढ़े घोल को क्या कहते हैं?


A) कंक्रीट
B) आर.सी.सी.
C) गारा/मसाला
D) भट्टा

View Answer

Related Questions - 4


आवृत्ति मापने की इकाई का नाम क्या है?


A) फैरड
B) पोइज
C) हर्ट्ज
D) अर्ग

View Answer

Related Questions - 5


कार्बनिक यौगिक, अकार्बनिक यौगिकों की तुलना में


A) जल में अधिक घुलनशील होते हैं
B) सामान्यतः अजटिल व इनका अणुभार कम होता है
C) जल में शीघ्र आयनित होते हैं
D) अपेक्षाकृत कम क्वथनांक व गलनांक रखते हैं

View Answer