Question :

यदि किसी कण को वेग-समय ग्राफ y = mt + c द्वारा निरूपित हो, तो कण चल रहा है


A) एकसमान चाल के साथ
B) एकसमान वेग के साथ
C) एकसमान त्वरण के साथ
D) परिवर्ती त्वरण के साथ

Answer : C

Description :


वेग-समय ग्राफ में त्वरण, उसके ढाल (slope) द्वारा प्राप्त किया जाता है|

प्रश्नानुसार वेग, \(y = mt + c\)

अत:   त्वरण = \(\frac{dy}{dt} = m =\) नियतांक,

अत:   कण = एकसमान त्वरण से चल रहा है|


Related Questions - 1


ग्लूकोज किसका एक प्रकार है ?


A) पेंटोज शर्करा का
B) हेक्सोज शर्करा का
C) टेट्रोज शर्करा का
D) डाइओज शर्करा का

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्लास्टिक बहुलक से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है


A) पॉलियूरिथेन
B) पॉलिस्टाइरीन
C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
D) टेफ्लॉन

View Answer

Related Questions - 3


क्लोन ________ की कॉलोनी है।


A) भिन्न-भिन्न आकार वाली कोशिकाएँ
B) एक समान आकार वाली कोशिकाएँ
C) एक समान आनुवांशिक संघटन वाली कोशिकाएँ
D) भिन्न-भिन्न आनुवांशिक संघटक वाली कोशिकाएँ

View Answer

Related Questions - 4


‘एथलीट्स फुट’ रोग का कारण होता है


A) जीवाणु संक्रमण
B) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)
C) विषाणु (वाइरस)
D) कवक (फंगस)

View Answer

Related Questions - 5


यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि


A) खून का रंग लाल है
B) प्राणी (जीव जन्तु) लाल रंग पहचान सकते हैं
C) लाल प्रकाश सबसे कम परिक्षेपित होता है
D) लाल खतरे का प्रतीक है

View Answer