Question :

किसी तरंग की तीव्रता

 

I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |

II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |

III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |


A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


उन तत्त्वों को क्या कहा जाता है, जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?


A) समस्थानिक
B) समावयवी
C) समभार परमाणु
D) अपररूप

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्लास्टिक बहुलक से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है


A) पॉलियूरिथेन
B) पॉलिस्टाइरीन
C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
D) टेफ्लॉन

View Answer

Related Questions - 3


शैक (लाइकेन) है


A) परजीवी
B) रसायनस्वपोषी
C) अपघटक
D) सहजीवी

View Answer

Related Questions - 4


सर्वाधिक वाष्पोत्सर्जन होता है


A) समोद्भिद पौधों में
B) जलोद्भिदों में
C) मरुद्भिदों में
D) शैवालीय कोशिकाओं में

View Answer

Related Questions - 5


स्मॉग (smog) एक मिश्रण है


A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का

View Answer