Question :

10 किग्रा की वस्तु जब भूमि से 7 मी की ऊँचाई पर हो, तब इसमें ऊर्जा कितनी होती है? (दिया गया है g = 9.8 मी/से)


A) 686 जूल
B) 588 जूल
C) 528 जूल
D) 520 जूल

Answer : A

Description :


दिया है, वस्तु का द्रव्यमान (m) = 10 किग्रा

ऊँचाई (h) = 7 मी

ऊर्जा = mgh = 10 × 9.8 × 7

     = 686 जूल


Related Questions - 1


निम्न अभिक्रिया के उत्पाद क्या हैं

 

\(NaHCO_{3} + HCI →~: ~..... + ..... + .....\)


A) \(NaCl, H_{2}O, CO_{2}\)
B) \(NaOH, H_{2}O, CO_{2}\)
C) \(Na_{2}CO_{3}, H_{2}O, CO_{2}\)
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


क्लोन ________ की कॉलोनी है।


A) भिन्न-भिन्न आकार वाली कोशिकाएँ
B) एक समान आकार वाली कोशिकाएँ
C) एक समान आनुवांशिक संघटन वाली कोशिकाएँ
D) भिन्न-भिन्न आनुवांशिक संघटक वाली कोशिकाएँ

View Answer

Related Questions - 3


मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध \(44×10^{-8}\) ओम-मी है| इसके 2 मी लम्बे तथा \(2.2×10^{-6}\) मी\(^{2}\) परिच्क्षेद क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध होगा|


A) 0.3 ओम
B) 0.4 ओम
C) 0.5 ओम
D) 0.6 ओम

View Answer

Related Questions - 4


मोटर गाड़ियों में साइड की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त दर्पण होता है।


A) उत्तल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) समतल दर्पण
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि नहीं गुजर सकती


A) जल से
B) स्टील से
C) वायु से
D) निर्वात से

View Answer