Question :

ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है


A) स्टेनलेस स्टील
B) मृदु इस्पात
C) कठोर स्टील
D) नर्म लोहा

Answer : D

Description :


ट्रांसफार्मर की क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य नर्म लोहा है| यह क्रोड चुम्बकीय बल रेखाओं को केंद्रित करके ऊर्जा के क्षय को कम करती है तथा इसका पटलित रूप भँवर धाराओं (eddy currents) के प्रभाव को कम करता है|


Related Questions - 1


स्मॉग (smog) एक मिश्रण है


A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का

View Answer

Related Questions - 2


गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) हाइड्रोजन सल्फाइड
D) मेथेन

View Answer

Related Questions - 3


स्वस्थ मनुष्य का तापक्रम कितना होता है?


A) 31°C
B) 98.6°C
C) 37°C
D) 39°C

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?


A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक

View Answer

Related Questions - 5


कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से


A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer