Question :

ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है


A) स्टेनलेस स्टील
B) मृदु इस्पात
C) कठोर स्टील
D) नर्म लोहा

Answer : D

Description :


ट्रांसफार्मर की क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य नर्म लोहा है| यह क्रोड चुम्बकीय बल रेखाओं को केंद्रित करके ऊर्जा के क्षय को कम करती है तथा इसका पटलित रूप भँवर धाराओं (eddy currents) के प्रभाव को कम करता है|


Related Questions - 1


भ्रूणपोषी बीज हैं


A) सेम व सरसों
B) अरण्डी व मक्का
C) चना व मटर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I के साथ सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही कोड को चुनिए।

 

सूची-I (तत्त्व) सूची-II (समूह संख्या)
 A. कैल्शियम (Ca)  1. 2
 B. ऑक्सीजन (O)  2. 15
 C. फॉस्फेरस (P)  3. 16

 

कूट-  A  B  C


A) 1, 2 ,3
B) 3, 2, 1
C) 1, 3, 2
D) 3, 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


पादपों में वाष्पोत्सर्जन किसके द्वारा होता है?


A) तना
B) रन्ध्र
C) मूलरोम
D) पुष्पकलियाँ

View Answer

Related Questions - 4


स्मॉग (smog) एक मिश्रण है


A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का

View Answer

Related Questions - 5


किसी तरंग की तीव्रता

 

I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |

II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |

III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |


A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं

View Answer