Question :

इनमें से कौन-सा एक शिलालेख लौह स्तंभ पर पाया गया ? 


A) इलाहाबाद प्रशस्ति
B) मेहरौली प्रशस्ति
C) ईरान प्रशस्ति
D) जूनागढ़ प्रशस्ति

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


स्वामी दयानंद ने कहा -

 

i)   वेदों को भ्रमकारी बताया।

ii)  मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।

iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।

iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।

v)  जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।


A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 2


सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

View Answer

Related Questions - 3


बौद्धधर्म के चार ‘आर्य सत्यों’ में से कौन-सा एक ‘पातिच्चा सामुप्पुडा’ या आश्रित आदिरचना (Dependent origination) हैं ?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा बौद्ध स्तूप मौलिक रूप से ईट पर अशोक द्वारा बनाया गया ?


A) सांची स्तूप
B) भरहुत स्तूप
C) अमरावती स्तूप
D) नालंदा स्तूप

View Answer