किस अंग्रेज आफिसर ने 1763 में लड़ाई की श्रृंखला में मीरकासिम को हराया ?
A) मेजर हेक्टर मुनरों
B) मेजर एडम
C) कर्नल मैलसन
D) कर्नल हॉलवेल
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किन राजपूत राजवंशों ने ‘अग्निकुल’ स्थिति मांगी ?
(i) प्रतिहार
(ii) चंदेल
(iii) परमार
(iv) तोमर
(v) सोलंकी
(vi) चौहान
कूटः
A) i, iii, v और vi
B) ii, iii, v और vi
C) i, ii, iv और v
D) इनमें से सभी
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से बहमनी सुल्तान ने अपनी राजधानी गुलबर्ग से बीदर स्थानांतरित की ?
A) मुहम्मद शाह I
B) मुहम्मद शाह ॥
C) ताजुद्दीन फिरोजशाह
D) अहमदशाह वली
Related Questions - 3
अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?
i) वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।
ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।
iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।
उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी
Related Questions - 4
कौन-सा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति देता है ?
A) इंडिया कौंसिल एक्ट - 1909
B) भारत सरकार का कानून - 1919
C) भारत सरकार का कानून - 1935
D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून - 1947
Related Questions - 5
कौन-से जोड़े सही मिलान हैं ?
i) भारवि - विक्रमाचरित
ii) दंडिन - दशकुमार चरित
iii) भिलाना - किरातार्जुनीयम्
iv) महेन्द्रवर्मन I - मतविलासप्रहसन
उत्तर चुनिए
A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv