Question :

किस अंग्रेज आफिसर ने 1763 में लड़ाई की श्रृंखला में मीरकासिम को हराया ?


A) मेजर हेक्टर मुनरों
B) मेजर एडम
C) कर्नल मैलसन
D) कर्नल हॉलवेल

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-सी मुगल इमारत अपनी लम्बाई और चौड़ाई में एकरूपता समानता की विशिष्ट आकृति रखती है ?


A) लालकिला
B) ताजमहल
C) बुलंद दरवाजा
D) आगरे का किला

View Answer

Related Questions - 2


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 3


कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?


A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह

View Answer

Related Questions - 4


हर्यक राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) अज्ञातशत्रु
B) बिंदुसार
C) बिम्बिसार
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?


A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि

View Answer