Question :

इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer

Related Questions - 2


बाणभट्ट लेखक थे :

 

i  पार्वती परिणय

ii  कादंबरी

iii हर्षचरित

iv पंचतंत्र

v  रत्नामलिका


A) i ,ii और iii
B) ii,iii और iv
C) iii, iv और v
D) i,iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से जोड़े सुमेलित हैं ?


A) हड़प्पा - डॉकयार्ड
B) लोथल - मंदिरनुमा ढांचे
C) सुरकोटडा - घोड़ों के अवशेष
D) मोहनजोदड़ो - दफनाने का स्थान

View Answer

Related Questions - 4


हर्यक राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) अज्ञातशत्रु
B) बिंदुसार
C) बिम्बिसार
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन निर्गुण संप्रदाय के संत थेः

   

(i)  दादू दयाल

(ii)  नानक

(iii)   रविदास

(iv)  कबीर

(v)  सुंदरदास

(vi)   धरनीदास

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, और iv
B) ii, iii, iv, और v
C) i, ii, iv , v और vi
D) सभी

View Answer