Question :

इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :

 

i)   चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी

ii)  सिलोन पर पूर्ण विजय

iii)  गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी

iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।  

 

उत्तर चुनिएः


A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 2


इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है -


A) संघ - बुद्ध का मठ
B) चैत्य - बुद्ध का आदेश या संगठन
C) स्तूप - एक प्रकार का मकबरा जहाँ बुद्ध के स्मारक चिह्र
D) विहार - एक बौद्ध सभा भवन या मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


कंबोडिया के किस शासक ने प्रसिद्ध अंगकोर वाट बनाया ?


A) अनंतवर्मन
B) सूर्यवर्मन I
C) सूर्यवर्मन II
D) चंद्रवर्मन

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

View Answer