Question :

किसके शासन में उत्तर-पश्चिम से भारत में आकर सेंट थॉमस ने ईसाई धर्म को बढ़ाया ?


A) मेनांदर
B) मोंगा
C) गोंडोफर्निस
D) वासुदेव

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 2


किसके शासनकाल में ह्वेन सांग ने चालुक्य राज्य का दौरा किया ?


A) विक्रमादित्य II
B) पुलकेशिन II
C) कीर्तिवर्मन II
D) विनयादित्य

View Answer

Related Questions - 3


तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?


A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III

View Answer

Related Questions - 4


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


इन चीनी बौद्ध यात्रियों ने भारत आगमन को ऐतिहासिक क्रम में लगाइए - 

 

i   ह्वेन सांग

ii  वैंग ह्वून ट्सी

iii  इत्सिंग

iv फाहियान


A) i, iii, ii और iv
B) iii, ii, iv और i
C) iv, i, ii और iii
D) ii, iv, i और iii

View Answer