इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।
A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
भारत में हाल ही में खोजा गया कौन-सा हड़प्पा नगर था ?
A) लोथल
B) कालीबंगा
C) धौलीवीरा
D) बनवाली
Related Questions - 2
अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?
i) वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।
ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।
iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।
उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी
Related Questions - 3
हाथीगुम्फा के शिलालेख किस राजा को प्रमाणित करते हैं ?
A) रूद्रवर्मन I
B) गौतमीपुत्र सतकर्णी
C) समुद्रगुप्त
D) खारवेल
Related Questions - 4
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 5
स्वयंसेवी रजिस्ट्रेशन के लिए पहला व्यापार संघ कानून का व्यवहार में आया ?
A) 1924
B) 1926
C) 1928
D) 1930