इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।
A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः
(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।
(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।
(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।
(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?
i यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।
ii यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।
iii इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।
iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।
उत्तर चुनिए :
A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 3
आई ͦ सी ͦ एस ͦ परीक्षा एक साथ इग्लैंड और भारत में कब लेनी आरंभ की गई ?
A) 1912
B) 1922
C) 1932
D) 1935
Related Questions - 4
गुप्त साम्राज्य का अंतिम राजा कौन था ?
A) वैन्यगुप्त
B) विष्णुगुप्त
C) कुमारगुप्त-III (भानुगुप्त)
D) ब्रह्मगुप्त
Related Questions - 5
पुरन्डर की संधि शिवाजी ने कब और किसके साथ की ?
A) 1645 शाइस्ता खां
B) 1650 अफजल खां
C) 1660 राजा जसवंत सिंह
D) 1665 राजा जयसिंह