इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
उत्तरमेरूर शिलालेख हमें जानकारी देते हैं -
A) चोलों का उद्गम
B) राजराजा I के सैनिक अधिकार
C) चोल और शैलेन्द के बीच कू़टनीतिज्ञ संबंध
D) चोलों का स्वायत्त ग्रामीण प्रशासन
Related Questions - 2
इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?
A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव
Related Questions - 3
किसकी पहल पर संगम भाई इस्लाम से हिंदुत्व की ओर लौटे ?
A) सायन
B) माधवाचार्य
C) वल्लभाचार्य
D) विध्यारण्य
Related Questions - 4
इनमें से किस गवर्नर जनरल ने भारत में सिविल सर्विस की स्वीकृति दिलाई जो कि 1861 के बाद से भारतीय सिविल सर्विस के नाम से जानी गई ?
A) विलियम बैंटिक
B) वेलेजली
C) कार्नवालिस
D) वारेन हेटिंग्स
Related Questions - 5
विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?
i) अलपाइन
ii) मैडिटरेनियन
iii) मंगलॉयड
iv) प्रोटो आस्टोलॉयड
v) सीमाइट
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी