इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
मीरकासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ एक अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए एक संधि की। उस अवध के नवाब का क्या नाम था ?
A) नजीब-उद्-दौला
B) अजीज-उद्-दौला
C) शुजा-उद्-दौला
D) गाजी-उद्-दौला
Related Questions - 2
किस सिलोन शासक ने स्वयं की अशोक के पदचिन्हों का प्रतिरूप बनाया ?
A) महाबली
B) वीरसिहं
C) तिस्य
D) रानासिंह
Related Questions - 3
सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?
(i) हिन्दू महासभा
(ii) जस्टिस पार्टी
(iii) मुस्लिम लीग
(iv) पंजाब यूनियनिस्ट
कूटः
A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv
Related Questions - 4
किस मुगल महान ने सती प्रथा को बंद कराया। जब तक कि विधवा स्वयं अपनी स्वतंत्र इच्छा से दृढ़तापूर्वक न चाहती हो ?
A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) जहाँगीर
Related Questions - 5
स्वामी दयानंद ने कहा -
i) वेदों को भ्रमकारी बताया।
ii) मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।
iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।
iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।
v) जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।
A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v