इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन-सा सीरिया के राजा एनटिओकस-I का राजदूत था जो बिंदुसार के दरबार में भेजा गया ?
A) मेगास्थनीज
B) डायमेकस
C) दीमाचस
D) एंटीगोनस
Related Questions - 2
ताक्कोलम की प्रसिद्ध लड़ाई में कौन-सा चोल राजा राष्ट्रकूट राजा कृष्ण III हारा से था ?
A) आदित्य
B) कुलोतुंग I
C) राजाधिराज
D) परांतक I
Related Questions - 3
कांचीपुरम मे किसने बैकुण्ठपुरूमल मंदिर बनावाया ?
A) नरसिंहवर्मन II
B) परमेश्वरवर्मन II
C) नंदिवर्मन II
D) अपराजिता
Related Questions - 4
मीरकासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ एक अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए एक संधि की। उस अवध के नवाब का क्या नाम था ?
A) नजीब-उद्-दौला
B) अजीज-उद्-दौला
C) शुजा-उद्-दौला
D) गाजी-उद्-दौला
Related Questions - 5
चैतसिंह और नंदकुमार का प्रसिद्ध अध्याय (Episode) किसकी गवर्नर-जनरलशिप में घटा ?
A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
D) लॉर्ड हार्डिग