इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की 1602 में राजकुमार सलीम के भड़काने पर हत्या की ?
A) मिर्जा गियास बेग
B) बीरसिंह बुंदेला
C) राजा टोडरमल
D) राजा भगवानदास
Related Questions - 2
इनमें से कौन-सी मुगल इमारत अपनी लम्बाई और चौड़ाई में एकरूपता समानता की विशिष्ट आकृति रखती है ?
A) लालकिला
B) ताजमहल
C) बुलंद दरवाजा
D) आगरे का किला
Related Questions - 3
किस चीनी राजा ने 220 ई ͦ पू ͦ चीन की विशाल दीवार को बनवाया ?
A) बैंग ह्वूाताय
B) यू पी
C) शिह ह्रैंग टी
D) ह्रैंग ट्सैंग टी
Related Questions - 4
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 5
वह दक्षिण भारतीय राज्य जो अपनी नौसैनिक शक्ति हेतु प्रसिद्ध था -
A) चालुक्य
B) चोल
C) होयसल
D) पाण्ड्य