Question :

इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


सिंधु सभ्यता निम्नलिखित किस काल से संबंध रखती है ?


A) ऐतिहासिक युग
B) पुराऐतिहासिक युग
C) पराऐतिहासिक युग
D) आधऐतिहासिक युग

View Answer

Related Questions - 2


हड़प्पा के सिंधु-स्थल के बाद किसने सिंधु सभ्यता को ‘हड़प्पा’ सभ्यता नाम दिया ?


A) सर एम.ई.एम. व्हीलर
B) डॉ. एस.आर. राव
C) सर जॉन मार्शल
D) डॉ. संखालिया

View Answer

Related Questions - 3


कब और किसने शक युग प्रारंभ किया ?


A) 58 ई. पू. - कडफीस
B) 78 ई. पू. - रूद्रदमन I
C) 58 ई. पू. - विक्रमादित्य
D) 78 ई. पू. - कनिष्क

View Answer

Related Questions - 4


बाणभट्ट लेखक थे :

 

i  पार्वती परिणय

ii  कादंबरी

iii हर्षचरित

iv पंचतंत्र

v  रत्नामलिका


A) i ,ii और iii
B) ii,iii और iv
C) iii, iv और v
D) i,iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


चित्तौड़ में किसने प्रसिद्ध कीर्तिस्तंभ बनाया ?


A) राणा रतनसिंह
B) राणा हमीर
C) राणा कुम्भा
D) राणा संग्रामसिंह

View Answer