Question :

इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अशोक द्वारा विजित वह निश्चित क्षेत्र कौन-सा था ?


A) दक्कन
B) कलिंग
C) दक्षिण भारत
D) पश्चिमी भारत

View Answer

Related Questions - 2


इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है ?


A) सारनाथ - बुद्ध का जन्म स्थान
B) लुंबिनी - जहाँ बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) बोध गया - वह स्थान जहाँ उसने अपना व्याख्यान दिया
D) कुशीनगर - बुद्ध का मृत्युस्थल

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से जोड़े सुमेलित हैं ?


A) हड़प्पा - डॉकयार्ड
B) लोथल - मंदिरनुमा ढांचे
C) सुरकोटडा - घोड़ों के अवशेष
D) मोहनजोदड़ो - दफनाने का स्थान

View Answer

Related Questions - 4


सिंधु सभ्यता निम्नलिखित किस काल से संबंध रखती है ?


A) ऐतिहासिक युग
B) पुराऐतिहासिक युग
C) पराऐतिहासिक युग
D) आधऐतिहासिक युग

View Answer

Related Questions - 5


हाथीगुम्फा के शिलालेख किस राजा को प्रमाणित करते हैं ?


A) रूद्रवर्मन I
B) गौतमीपुत्र सतकर्णी
C) समुद्रगुप्त
D) खारवेल

View Answer