Question :

इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


औरंगजेब के शासनकाल का इतिहास सम्राट के विरोध के कारण पूर्णतः गोपनीयता में लिखा गया ? इस ऐतिहासिक कार्य का क्या नाम था ?


A) खाकी खान का मुतखब-उल-लुबाब
B) मिर्जा मुहम्मद काजिम का आलमगीरनामा
C) मुहम्मद साकी का मसीर-ई-आलमगीरी
D) अकील खान राजा का जाफरनामा-ई-आलमगीरी

View Answer

Related Questions - 2


किस गुप्त राजा ने अपने शासन काल के अंतिम काल में बौद्ध धर्म को गले लगाया और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की ?


A) स्कंदगुप्त
B) बुद्धगुप्त
C) पुरूगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


वह कौन सा देवबंद छात्र- विद्वान था जिसने राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण हिस्सा लिया।


A) अबुल कलाम आजाद
B) मुहम्मद अली जिन्ना
C) बदरूद्दीन तैयबजी
D) चिराग अली

View Answer

Related Questions - 4


सिंध के संलग्न होने के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?


A) लॉर्ड आकलैंड
B) लॉड एलनबरों
C) लॉड डलहौजी
D) लॉर्ड हार्डिग

View Answer

Related Questions - 5


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer