Question :

इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-से बहमनी सुल्तान ने अपनी राजधानी गुलबर्ग से बीदर स्थानांतरित की ?


A) मुहम्मद शाह I
B) मुहम्मद शाह ॥
C) ताजुद्दीन फिरोजशाह
D) अहमदशाह वली

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सी मुगल इमारत अपनी लम्बाई और चौड़ाई में एकरूपता समानता की विशिष्ट आकृति रखती है ?


A) लालकिला
B) ताजमहल
C) बुलंद दरवाजा
D) आगरे का किला

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरमेरूर शिलालेख हमें जानकारी देते हैं -


A) चोलों का उद्गम
B) राजराजा I के सैनिक अधिकार
C) चोल और शैलेन्द के बीच कू़टनीतिज्ञ संबंध
D) चोलों का स्वायत्त ग्रामीण प्रशासन

View Answer