Question :

2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?


A) 21
B) 22
C) 23
D) 24

Answer : B

Description :


2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कुल 22 खिलाड़ियों ने पदक जीते। इसमें 9 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक एवं 7 कांस्य पदक शामिल हैं। इस खेल में हरियाणा के 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन से सबसे प्रभावित जिले थे।


A) रोहतक, हिसार
B) सिरसा, फतेहाबाद
C) पंचकूला, यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer