Question :

पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?


A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य का गठन 1966 में पंजाब से पृथक् करके हुआ। हरियाणा राज्य में जनगणना 1971 से आरंभ हुई। भारत में सर्वप्रथम जनगणना लॉर्ड मेयो के शासन काल में 1872 में हुई। भारत में नियमित जनगणना 1881 में आरंभ हुई।


Related Questions - 1


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?


A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार

View Answer

Related Questions - 2


राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँज अनिवार्य कर दी गई है?


A) हेपेटाइटिस-ए
B) हेपेटाइटिस-बी
C) हेपेटाइटिस-सी
D) हेपेटाइटिस-डी

View Answer

Related Questions - 3


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer

Related Questions - 4


आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

View Answer

Related Questions - 5


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer