Question :

‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया गाय है?


A) शिक्षा
B) साहित्य
C) सेना
D) खेल

Answer : B

Description :


सूर पुरस्कार हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रतिष्ठित सम्मान है। यह सम्मान उस लेखक को प्रदान किया जाता है, जो साहित्य क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देते हैं। इस पुरस्कार के तहत 1.5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।


Related Questions - 1


वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?


A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?


A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)

View Answer

Related Questions - 3


शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

View Answer

Related Questions - 4


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?


A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी

View Answer