Question :

वर्तमान में हरियाणा मे रेल परिवहन मार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 3,245 किमी.
B) 5,245 किमी.
C) 3,806 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


वर्तमान में हरियाणा राज्य में रेलवे मार्ग की कुल लम्बाई 1710 किमी. है। भारतीय रेलवे एशिया की पहली तथा पूरे विश्व की दूसरे नम्बर का रेलवे नेटवर्क है। भारत के कुल रेलवे दूरी का मात्र 6 प्रतिशत ही हरियाणा राज्य में पड़ता है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में कितनी तहसीलें हैं?


A) 78
B) 89
C) 80
D) 93

View Answer

Related Questions - 2


किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?


A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल कहाँ तैयार किए जाते हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) हिसार
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा भिलाई नाथ का मेला  (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी)
 B. तीज का मेला  (ii) बैसाख पक्ष नवमी
 C. भूरा भवनी मेला  (iii) श्रावण शुल्क तृतीया
 D. हनुमानजी का मेला  (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer