Question :

हरियाणा का कौन-सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?


A) पानीपत
B) यमुनानगर
C) महेन्द्रगढ़
D) रोहतक

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है। हरियाणा राज्य से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1, 2, 8, 10, 22, 71, 73, 65, 10, 64 आदि गुजरता है, जो कि इस राज्य की परिवहन क्षमता को अधिक दक्ष कर देता है।


Related Questions - 1


वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?


A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?


A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा नृत्य गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है?


A) मंजीरा नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) झूमर नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

View Answer