Question :

हरियाणा का कौन-सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?


A) पानीपत
B) यमुनानगर
C) महेन्द्रगढ़
D) रोहतक

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है। हरियाणा राज्य से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1, 2, 8, 10, 22, 71, 73, 65, 10, 64 आदि गुजरता है, जो कि इस राज्य की परिवहन क्षमता को अधिक दक्ष कर देता है।


Related Questions - 1


गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?


A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है।


A) पलवल
B) रेवाड़ी
C) पंचचूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?


A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में

View Answer

Related Questions - 5


पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?


A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer