‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान किस राज्य द्वारा चलाया जा रहा है?
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश
Answer : B
Description :
‘बेटी का सलाम, राष्ट्र के नाम’ नामक अभियान हरियाणा सरकार द्वारा चलाया गया है। इस अभियान को सभी प्राइमरी तथा माध्यमिक स्कूलों द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह हरियाणा में महिला लिंगानुपात को अधिक करने तथा उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु चलाया जा रहा है।
Related Questions - 1
‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) ` 1 लाख
B) ` 2 लाख
C) ` 1.5 लाख
D) ` 50 हजार
Related Questions - 2
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 3
निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल
Related Questions - 4
‘नित्यानन्द के भजन’ लघुग्रन्थों की रचना किस साहित्यकार ने की है?
A) जैतराम
B) संत नित्यानन्द
C) दयालदास
D) इनमें से कोई नहीं