हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फूल की खेती की जाती है?
A) गुलाब
B) गेंदा
C) रजनीगन्धा
D) ग्लैडियोलस
Answer : D
Description :
फूल की खेती भारत में बहुत समय से की जा रही है। हरियाणा राज्य में ग्लैडियोलस नाम के फूल का उत्पादन किया जाता है। फूल का प्रयोग उपहार, औषधि एवं अन्य रुपों में किया जाता है। भारत में सर्वाधिक फूलों का उत्पादन मध्य प्रदेश राज्य करता है।
Related Questions - 1
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 2
जिलों का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?
A) उपायुक्त या डिप्टी कमिश्नर
B) एस.डी.एम.
C) प्रशासनिक अधिकारी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा के किस जिले में ‘टीचर होम’ बनाया गया है?
A) सिरसा
B) पंचकुला
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 4
हरियाणा केसरी तथा हरियाणा कुमार का खिताब किस खेल से सम्बन्धित खिलाड़ियों को दिया जाता है?
A) दौड़
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) कबड्डी
Related Questions - 5
‘सत्य सिद्धांत प्रकाश’ की रचना किसने की?
A) जैतराम
B) गुलाम कादिर
C) संत नित्यानन्द
D) बंसीलाल