Question :

हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फूल की खेती की जाती है?


A) गुलाब
B) गेंदा
C) रजनीगन्धा
D) ग्लैडियोलस

Answer : D

Description :


फूल की खेती भारत में बहुत समय से की जा रही है। हरियाणा राज्य में ग्लैडियोलस नाम के फूल का उत्पादन किया जाता है। फूल का प्रयोग उपहार, औषधि एवं अन्य रुपों में किया जाता है। भारत में सर्वाधिक फूलों का उत्पादन मध्य प्रदेश राज्य करता है।


Related Questions - 1


सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?


A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

View Answer

Related Questions - 5


नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?


A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत

View Answer