Question :
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Answer : A
किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में छोटा चिड़ियाघर जोकि भिवानी जिले में स्थित है। इस चिड़ियाघर की स्थापना 1982 में की गई। वर्ष 2006 में इस चिड़ियाघर का आधुनिकीकरण किया गया और इसे वन्य जीव संरक्षण विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
Related Questions - 1
वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में कितने वीर्य बैंक केन्द्र स्थापित है?
A) 10
B) 8
C) 12
D) 7
Related Questions - 2
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने
Related Questions - 3
हिसार के स्याहडवा ग्राम में किसका जन्म हुआ था?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) चौधरी कृपाराम
C) राम शर्मा
D) दौलतराम गुप्त
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?
A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बाबा भिलाई नाथ का मेला | (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी) |
B. तीज का मेला | (ii) बैसाख पक्ष नवमी |
C. भूरा भवनी मेला | (iii) श्रावण शुल्क तृतीया |
D. हनुमानजी का मेला | (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)