Question :
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Answer : A
किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में छोटा चिड़ियाघर जोकि भिवानी जिले में स्थित है। इस चिड़ियाघर की स्थापना 1982 में की गई। वर्ष 2006 में इस चिड़ियाघर का आधुनिकीकरण किया गया और इसे वन्य जीव संरक्षण विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
Related Questions - 1
राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का कितना प्रतिशत भाग पंचायती राज संस्थाओं को दिया जाता है?
A) 2%
B) 3%
C) 5%
D) 6%
Related Questions - 2
नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?
A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?
A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) जाट, राज्य का एकल सबसे बड़ा समूह है।
B) कनिंघम के अनुसार जाटों का मूल स्थान मध्य एशिया है।
C) रोहतक गजेटियर के अनुसार जाट आर्ट भी हो सकते हैं।
D) फरीदाबाद के जाट भरतपुर के सरदार को अपना स्वाभाविक नेता मानते है।
Related Questions - 5
किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्