Question :

किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?


A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में छोटा चिड़ियाघर जोकि भिवानी जिले में स्थित है। इस चिड़ियाघर की स्थापना 1982 में की गई। वर्ष 2006 में इस चिड़ियाघर का आधुनिकीकरण किया गया और इसे वन्य जीव संरक्षण विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 2


0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या किस जिले में अपनी कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रुप में सबसे कम है?


A) हिसार
B) पलवल
C) अम्बाला
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?


A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

View Answer

Related Questions - 5


‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?


A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना

View Answer