किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में छोटा चिड़ियाघर जोकि भिवानी जिले में स्थित है। इस चिड़ियाघर की स्थापना 1982 में की गई। वर्ष 2006 में इस चिड़ियाघर का आधुनिकीकरण किया गया और इसे वन्य जीव संरक्षण विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
Related Questions - 1
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ कहा जाता है?
A) अत्यंत हल्की मृदा
B) सामान्यतः भारी मृदा
C) मध्यम मृदा
D) हल्की मृदा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?
A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश