Question :

हिन्दी-पंजाबी विवाद के दौरान निम्न में से कौन ‘हिन्दी क्षेत्रीय समिति’ के अध्यक्ष चुने गए?


A) बलवन्त तायल
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) फतेह सिंह

Answer : A

Description :


हिंदी पंजाबी विवाद के दौरान हिन्दी क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष बलवंत तायल को चुना गया।


Related Questions - 1


इब्राहिम लोदी का मकबरा कहाँ अवस्थित है?


A) गुड़गाँव
B) पानीपत
C) जींद
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।


A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाष्टमी  (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी
 B. संकट चौथ  (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी
 C. सीली सत्यम  (iii) शीतला सप्तमी
 D. तीजो उत्सव  (iv) श्रावण शुल्क

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer