Question :

जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

Answer : B

Description :


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकराचार्य के मन्दिर का निर्माण 1967 में कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने करवाया था। ज्योतिसर सरोवर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से 8 किमी. दूर पेहवा मार्ग पर सरस्वती नदी के किनारे स्थित है।


Related Questions - 1


हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।


A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द

View Answer

Related Questions - 2


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा जेवर पुरुष नहीं पहनते?


A) गोफ
B) कठला
C) मुरकी
D) डांडे

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer