Question :

पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

Answer : B

Description :


पिहोवा (पेहोवा) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का एक नगर है। यहाँ से भोजदेव के अभिलेख प्राप्त हुए हैं जिससे यह जानकारी मिलती है कि पिहोवा (पेहोवा) घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। वर्तमान समय में यह एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ स्थल है। इसका पुराना नाम ‘पृथूदक’ है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सरस्वती के उत्तरी तट पर पृथूदक में जप करता हुआ अपने शरीर का त्याग करता है, वह निःसंदेह अमरता को प्राप्त करता है।


Related Questions - 1


नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?


A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 128
B) 130
C) 125
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968

View Answer

Related Questions - 5


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer