Question :

पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

Answer : B

Description :


पिहोवा (पेहोवा) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का एक नगर है। यहाँ से भोजदेव के अभिलेख प्राप्त हुए हैं जिससे यह जानकारी मिलती है कि पिहोवा (पेहोवा) घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। वर्तमान समय में यह एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ स्थल है। इसका पुराना नाम ‘पृथूदक’ है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सरस्वती के उत्तरी तट पर पृथूदक में जप करता हुआ अपने शरीर का त्याग करता है, वह निःसंदेह अमरता को प्राप्त करता है।


Related Questions - 1


हरियाणा में लगभग कितने हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधाएँ हैं?


A) 5200
B) 2200
C) 4200
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में एक विधान सभा और एक विधान परिषद् है।
B) हरियाणा में केवल विधान सभा है।
C) हरियाणा का विधानमण्डल एक सदनीय है।
D) हरियाणा में कभी भी विधान परिषद् अस्तित्व में नहीं रहा।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer