Question :

पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

Answer : B

Description :


पिहोवा (पेहोवा) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का एक नगर है। यहाँ से भोजदेव के अभिलेख प्राप्त हुए हैं जिससे यह जानकारी मिलती है कि पिहोवा (पेहोवा) घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। वर्तमान समय में यह एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ स्थल है। इसका पुराना नाम ‘पृथूदक’ है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सरस्वती के उत्तरी तट पर पृथूदक में जप करता हुआ अपने शरीर का त्याग करता है, वह निःसंदेह अमरता को प्राप्त करता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?


A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?


A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?


A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य

View Answer