Question :

कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?


A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर

Answer : B

Description :


कर्ण के किले के अवशेष थानेश्वर नामक स्थान से प्राप्त हुए हैं। कर्ण महाभारत के सबसे प्रमुख पात्रों में से एक था। कर्ण की वास्तविक माँ कुन्ती थी। कर्ण को एक आदर्श दानवीर माना जाता है। क्योंकि कर्ण ने कभी भी किसी माँगने वाले को दान में कुछ भी देने से कभी मना नहीं किया, भले ही इसके परिणामस्वरुप उसके अपने ही प्राण संकट में क्यों न पड़ गए हों।


Related Questions - 1


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 2


ढोसी तीर्थस्थल किस स्थान पर स्थित है?


A) नारचौल
B) पुण्डरीक
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer