Question :
A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर
Answer : B
कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?
A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर
Answer : B
Description :
कर्ण के किले के अवशेष थानेश्वर नामक स्थान से प्राप्त हुए हैं। कर्ण महाभारत के सबसे प्रमुख पात्रों में से एक था। कर्ण की वास्तविक माँ कुन्ती थी। कर्ण को एक आदर्श दानवीर माना जाता है। क्योंकि कर्ण ने कभी भी किसी माँगने वाले को दान में कुछ भी देने से कभी मना नहीं किया, भले ही इसके परिणामस्वरुप उसके अपने ही प्राण संकट में क्यों न पड़ गए हों।
Related Questions - 1
‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?
A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन
Related Questions - 2
कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?
A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. धर्मिक गीत | (i) तीज |
| B. सावन गीत | (ii) आशीष |
| C. जन्म गीत | (iii) माघ गीत |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?
A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?
A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं