Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

Answer : D

Description :


हरियाणा वन नीति 2006 के अनुसार कुल वनावरण एवं वृक्षावरण को 20 प्रतिशत तक ले जाने की योजना थी। हरियाणा में अति सघन वन क्षेत्र 27 वर्ग किलोमीटर है। मध्यम सघन वन 453 वर्ग किमी. है तथा खुला वन 1106 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है?


A) खोड़िया नृत्य
B) झूमर नृत्य
C) फाग नृत्य
D) जमरु नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


“महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय” हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) रोहतक
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के भिवानी जिले में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई थी?


A) वर्ष 1966 में
B) वर्ष 1970 में
C) वर्ष 1972 में
D) वर्ष 1978 में

View Answer

Related Questions - 5


मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer