Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

Answer : D

Description :


हरियाणा वन नीति 2006 के अनुसार कुल वनावरण एवं वृक्षावरण को 20 प्रतिशत तक ले जाने की योजना थी। हरियाणा में अति सघन वन क्षेत्र 27 वर्ग किलोमीटर है। मध्यम सघन वन 453 वर्ग किमी. है तथा खुला वन 1106 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?


A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?


A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?


A) कामरेड लक्ष्मणदास
B) वैद्य लेखराम
C) लाला काकाराम
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer