Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

Answer : D

Description :


हरियाणा वन नीति 2006 के अनुसार कुल वनावरण एवं वृक्षावरण को 20 प्रतिशत तक ले जाने की योजना थी। हरियाणा में अति सघन वन क्षेत्र 27 वर्ग किलोमीटर है। मध्यम सघन वन 453 वर्ग किमी. है तथा खुला वन 1106 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 4097.46 करोड़ रुपये
B) 3206.01 करोड़ रुपये
C) 2698.80 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer