Question :

माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

Answer : B

Description :


माता शीतला देवी की प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। गुरु द्रोण के युद्ध में वीरगति प्राप्त होने के बाद उनकी पत्नी कृपि पति की चिता पर बैठकर सती हुई थी। उन्हीं के सती स्थल पर यह मन्दिर बनवाया गया था। 


Related Questions - 1


फतेहाबाद में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती हैं?


A) 18.00%
B) 19.06%
C) 20.01%
D) 24.02%

View Answer

Related Questions - 2


कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?


A) एनएच-10
B) एनएच-5
C) एनएच-12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?


A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?


A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

View Answer