Question :

बिहार में कपार्ट का प्रादेशिक कार्यालय कहाँ कार्यरत है?


A) पटना में
B) राजगीर में
C) भागलपुर में
D) मोतिहारी में

Answer : A

Description :


पटना में


Related Questions - 1


बिहार में कहलगांव ताप विद्युत परियोजना किसके द्वारा स्थापित की गई है?


A) बिहार राज्य विद्युत पर्षद
B) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
C) दामोदर घाटी निगम (DVC)
D) उपर्युक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में तीनकठिया प्रथा सर्वाधिक प्रचलित थी-


A) चम्पारण में
B) बक्सर में
C) नवादा में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer

Related Questions - 4


परिवहन क्षेत्र में आंतरिक जल मार्ग विकास प्राधिकरण की स्थापना किसने की है?


A) बिहार सरकार
B) केंद्र सरकार
C) दोनों ने मिलकर
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2014 में बिहार में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 1,20,540 किᵒमीᵒ
B) 1,40,220 किᵒमीᵒ
C) 86,358 किᵒमीᵒ
D) 81,219 किᵒमीᵒ

View Answer