Question :

महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) पटना में
D) राजगृह में

Answer : B

Description :


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) नालंदा जिले में स्थित पावापुरी नामक स्थान पर हुई थी। इस स्थान पर तालाब के मध्य में संगमरमर का सुन्दर जैन मन्दिर बना हुआ है। इसी स्थान पर महावीर ने अपना अन्तिम उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?


A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-


A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-


A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सर्वोत्तम किस्म का चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) भागलपुर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


मुंगेर का बड़हिया टाल (ताल) विद्रोह का उद्देश्य क्या था?


A) बकाश्त भूमि की वापसी
B) भूमिहार किसानों का शोषण बन्द हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना

View Answer