Question :

महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) पटना में
D) राजगृह में

Answer : B

Description :


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) नालंदा जिले में स्थित पावापुरी नामक स्थान पर हुई थी। इस स्थान पर तालाब के मध्य में संगमरमर का सुन्दर जैन मन्दिर बना हुआ है। इसी स्थान पर महावीर ने अपना अन्तिम उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


बिहार में समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन कब हुआ था?


A) अगस्त 2005 में
B) अगस्त 2006 में
C) नवम्बर 2006 में
D) अप्रैल 2007 में

View Answer

Related Questions - 2


राज्य बिहार सरकार ने सरकार आपके द्वार कर्यक्रम की शुरुआत कब की थी?


A) 30 जनवरी, 2007 को
B) 21 जनवरी, 2006 को
C) 3 अक्टूबर, 2006 को
D) 15 नवम्बर, 2006 को

View Answer

Related Questions - 3


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?


A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?


A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल

View Answer