Question :

बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?


A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी

Answer : C

Description :


बिहार के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘सम्पूर्ण क्रांति’ जयप्रकाश नारायण ने दिया था।


Related Questions - 1


राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?


A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 3


भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?


A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रांतीय सम्मेलन का दूसरा अधिवेशन कहाँ हुआ था ?


A) भागलपुर
B) छपरा
C) आरा
D) पटना

View Answer