Question :

खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में बिहार का स्थान भारत में है?


A) छठा
B) सातवाँ
C) आठवाँ
D) ग्यारहवँ

Answer : C

Description :


बिहार देश का आठवाँ सबसे बड़ा खाद्यान्न उत्पादक राज्य है। बिहार देश के कुल खाद्यान्न का लगभग 8% उत्पन्न करता है।


Related Questions - 1


मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन कब किया गया था?


A) 1966 में
B) 1961 में
C) 1951 में
D) 1970 में

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) कालाशोक
D) अशोक

View Answer