बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?
A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया
Answer : C
Description :
ग्रेफाइट कार्बन का एक रुप है, जिसे काला सीला (Black Lead) भी कहा जाता है। इसका उपयोग रेफैक्ट्री तथा फाउंडरी उद्योग में होता है। यह नीस तथा शिष्ट चट्टानों में पाया जाता है। बिहार में ग्रेफाइट का प्रमुख उतपादक क्षेत्र मुंगेर के सीमलताला है, जिसका संबंध खड़गपुर पहाड़ियों के नीस तथा शिष्ट शैलों से है।
Related Questions - 1
बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?
A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए
Related Questions - 2
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?
A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त
Related Questions - 5
अशोक के स्तम्भ लेख बिहार के किस जिले से प्राप्त हुई है?
A) पटना
B) वैशाली
C) चंपारण
D) नालंदा