Question :

बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

Answer : C

Description :


ग्रेफाइट कार्बन का एक रुप है, जिसे काला सीला (Black Lead) भी कहा जाता है। इसका उपयोग रेफैक्ट्री तथा फाउंडरी उद्योग में होता है। यह नीस तथा शिष्ट चट्टानों में पाया जाता है। बिहार में ग्रेफाइट का प्रमुख उतपादक क्षेत्र मुंगेर के सीमलताला है, जिसका संबंध खड़गपुर पहाड़ियों के नीस तथा शिष्ट शैलों से है।


Related Questions - 1


पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?


A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 946
B) 940
C) 935
D) 944

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?


A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?


A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन

View Answer