Question :

बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

Answer : C

Description :


ग्रेफाइट कार्बन का एक रुप है, जिसे काला सीला (Black Lead) भी कहा जाता है। इसका उपयोग रेफैक्ट्री तथा फाउंडरी उद्योग में होता है। यह नीस तथा शिष्ट चट्टानों में पाया जाता है। बिहार में ग्रेफाइट का प्रमुख उतपादक क्षेत्र मुंगेर के सीमलताला है, जिसका संबंध खड़गपुर पहाड़ियों के नीस तथा शिष्ट शैलों से है।


Related Questions - 1


अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के दक्षिणी गंगा के मैदान में अवस्थित पहाड़ियाँ कौन-सी है?


A) धारावाड़ कालीन क्वार्टजाइट
B) गोण्डवाना
C) हिमालय कालीन
D) अरावली कालीन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?


A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 4


किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?


A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है?


A) बूढ़ी गंडक
B) गंडक
C) गंगा
D) बागमती

View Answer