Question :

बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

Answer : C

Description :


ग्रेफाइट कार्बन का एक रुप है, जिसे काला सीला (Black Lead) भी कहा जाता है। इसका उपयोग रेफैक्ट्री तथा फाउंडरी उद्योग में होता है। यह नीस तथा शिष्ट चट्टानों में पाया जाता है। बिहार में ग्रेफाइट का प्रमुख उतपादक क्षेत्र मुंगेर के सीमलताला है, जिसका संबंध खड़गपुर पहाड़ियों के नीस तथा शिष्ट शैलों से है।


Related Questions - 1


गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन में भारत में ओडिशा प्रथम स्थान पर है जबकि बिहार का स्थान


A) तीसरा है।
B) चौथा है।
C) दूसरा है।
D) पाँचवाँ है।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सर्वाधिक सघन वन प्रदेश वाला जिला कौन-सा हैं?


A) कैमूर
B) रोहतास
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?


A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा

View Answer

Related Questions - 5


शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?


A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही

View Answer