Question :

बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

Answer : C

Description :


ग्रेफाइट कार्बन का एक रुप है, जिसे काला सीला (Black Lead) भी कहा जाता है। इसका उपयोग रेफैक्ट्री तथा फाउंडरी उद्योग में होता है। यह नीस तथा शिष्ट चट्टानों में पाया जाता है। बिहार में ग्रेफाइट का प्रमुख उतपादक क्षेत्र मुंगेर के सीमलताला है, जिसका संबंध खड़गपुर पहाड़ियों के नीस तथा शिष्ट शैलों से है।


Related Questions - 1


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 2


1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में शराब का कारखाना कहाँ अवस्थित है?


A) मोकामा
B) लौरिया
C) मीरगंज
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 4


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?


A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर

View Answer