Question :

बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?


A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर

Answer : D

Description :


काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।


Related Questions - 1


मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?


A) अजीम-उश-शान ने
B) मुहम्मद बिन तुगलक ने
C) शेरशाह ने
D) औरंगजेब ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 4


26 जून, 1539 को शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध कहाँ लड़ा गया था?


A) तेलियागढ़ी
B) रोहतास
C) चुनार
D) चौसा

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) भारत का विधि मंत्री

View Answer