Question :
A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Answer : D
बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?
A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Answer : D
Description :
काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।
Related Questions - 1
बरौनी तेलशोधक कारखाने का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना काल में हुई?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 2
मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?
A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग
Related Questions - 5
प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में