Question :

बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?


A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर

Answer : D

Description :


काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।


Related Questions - 1


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा कथन गलत है?


A) पटना प्रमंडल के जिले हैं- पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर
B) मगध प्रमंडल के जिले हैं- औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल
C) मुंगेर प्रमंडल के जिले हैं- मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय
D) कोसी प्रमंडल के जिले हैं- कटिहार सहरसा, सुपौल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) नवाब सरफराज हुसैन खां
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) महजरुल हक
D) डा. सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य अनुसूचित क्षेत्र महाजनी नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1908
B) 1902
C) 1985
D) 1958

View Answer