Question :

बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?


A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर

Answer : D

Description :


काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य अनुसूचित क्षेत्र महाजनी नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1908
B) 1902
C) 1985
D) 1958

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या कितनी है?


A) 45
B) 54
C) 43
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में 7 मार्च 2005 को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया-


A) राज्यपाल द्वारा
B) प्रधानमंत्री द्वारा
C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
D) भारत के गृहमंत्री द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने श्रीलंका किसे भेजा था ?


A) महेन्द्र
B) कौटिल्य
C) बाणभट्ट
D) सेल्यूकस

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कौन-से पद पर रह चुके हैं??


A) भारत के रेलमंत्री
B) भारत के पथ एवं परिवहन मंत्री
C) भारत के कृषि राज्य मंत्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer