Question :

बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?


A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर

Answer : D

Description :


काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में 1993 की प्रस्तावित औद्योगिक नीति में किस नई व्यवस्था पर बल दिया गया था?


A) मेगा इंडस्ट्रीयल एस्टेट
B) सिंगल विंडो सिस्टम
C) आँकड़ा कोषांग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में कहाँ हुई थी?


A) सदाकत आश्रम, पटना
B) दरभंगा महाराज के महल
C) अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना
D) जयप्रकाश नारायण के घर, सिताबदियरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में मानसून लौटना कब प्रारंभ होता है?


A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में

View Answer

Related Questions - 4


गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सोन नदी
B) फल्गु नदी
C) गण्डक नदी
D) कोसी नदी

View Answer

Related Questions - 5


पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?


A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786

View Answer