बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?
A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Answer : D
Description :
काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।
Related Questions - 1
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 2
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में पुरुषों की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है।
A) 50.01%
B) 53.55%
C) 52.14%
D) 51.10%
Related Questions - 3
बिहार के प्रसिद्ध संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेंट किस सुल्तान ने किया था?
A) बलबन
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) मोहम्मद तुगलक
D) फिरोज तुगलक
Related Questions - 4
द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) साबकमीर
B) महाकस्सप
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र
Related Questions - 5
उर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा देने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) आंध्र प्रदेश
D) पश्चिम बंगाल