बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?
A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Answer : D
Description :
काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।
Related Questions - 1
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 2
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वाँ अधिवेशन 1922 में कहाँ हुआ था?
A) बांकीपुर (पटना)
B) भागलपुर
C) गया
D) चम्पारण
Related Questions - 3
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी
Related Questions - 4
भारत सरकार द्वारा प्रचलित विशेष खाद्यान्न उतपादन प्रोग्राम बिहार में किस खाद्यान्न के उत्पादन पर बल देता है?
A) गन्ना
B) दलहन
C) तेलहन
D) चावल
Related Questions - 5
बिहार के हाजीपुर में स्थित पूर्व मध्य रेलवे की स्थापना कब हुई थी?
A) 8 दिसम्बर, 1998 को
B) 8 नवम्बर, 1997 को
C) 8 सितम्बर, 1996 को
D) 8 सितम्बर, 1997 को