Question :
A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Answer : D
बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?
A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Answer : D
Description :
काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।
Related Questions - 1
कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया?
A) पंजाब
B) बंगाल
C) बिहार
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 2
मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा
Related Questions - 3
बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?
A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय
Related Questions - 4
सुमेल कीजिए-
जिला नदी
A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल
Related Questions - 5
बिहार राज्य में कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण क्या है?
A) भूमि सुधार का अभाव
B) साख की अप्राप्ती
C) सिंचाई की अपर्याप्त व्यवस्था
D) उपर्युक्त सभी