Question :
A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Answer : D
बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?
A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर
Answer : D
Description :
काँप मिट्टी की प्रधानता बिहार के भागलपुर जिले में है। कगारी मिट्टी (Levee Soil) नदियों के किनारे एक संकीर्ण पट्टी के रुप में प्राकृतिक तटबंध पर पायी जाती है। गंगा के दक्षिणी प्राकृतिक कगार के अतिरिक्त, सोन, फल्गु और किउल नदियों के किनारे इसका विस्तार है। यह एक मोटी काँप मिट्टीट है, जो चूनाप्रधान है।
Related Questions - 1
Related Questions - 3
बिहार में कहलगांव ताप विद्युत परियोजना किसके द्वारा स्थापित की गई है?
A) बिहार राज्य विद्युत पर्षद
B) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
C) दामोदर घाटी निगम (DVC)
D) उपर्युक्त कोई नहीं
Related Questions - 4
9 अगस्त, 1946 को स्वतंत्र भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का सत्र किनकी अध्यक्षता में आरंभ हुआ था?
A) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) जगतनारायण लाल
Related Questions - 5
बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए कब एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?
A) 1760 ई.
B) 1765 ई.
C) 1769 ई.
D) 1770 ई.